बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 7 और उम्मीदवारों की सूची

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने7 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इससे पहले कांग्रेस 54 उम्मीदवारों की सूचीजारी कर चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

20 Jan 2020, 11:46 PM

कांग्रेस ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 7 और उम्मीदवारों की सूची

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने7 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इससे पहले कांग्रेस 54 उम्मीदवारों की सूचीजारी कर चुकी है।

20 Jan 2020, 10:25 PM

CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन में पहुंचे दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज शाम दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे जहां पिछले कई दिनों से महिलाओं के नेतृत्व में हजारों ले संशोधित नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

20 Jan 2020, 10:16 PM

यूपी पुलिस ने पार की सारी हदें, दूध चुराते कैमरे में कैद हुई नोएडा पुलिस

आए दिन कभी बर्बरता तो कभी उत्पीड़ने के लिए चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की पुलिस का अब एक और शर्मनाक कारनामा सामने आया है। नोएडा में कैमरे में कैद हुई घटना में यूपी पुलिस दूध के पैकेट चुराती नजर आ रही है। घटना का वीडिया सामने आने से यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।


20 Jan 2020, 9:56 PM

आंध्र प्रदेश विधानसभा से दिन भर के लिए टीडीपी के 17 विधायकों को सस्पेंड किया गया

आंध्र प्रदेश में आज टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) के 17 विधायकों को राज्य विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। इन विधायकों ने आज सदन में सीएम के संबोधन के दौरान हंगामा किया और 'जय अमरावती' के नारे लगाए थे।

20 Jan 2020, 9:53 PM

अब केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार होगा सेंट्रल पुलिस कैंटिन का नाम, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी


20 Jan 2020, 9:51 PM

अयोध्या फैसले पर पीस पार्टी दायर करेगी पुनर्विचार याचिका, सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है 18 याचिकाएं

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पीस पार्टी कल एक पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट इस फैसले पर दायर 18 पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर चुका है।

20 Jan 2020, 9:48 PM

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों हेमंत सोरेन और अनुराग ठाकुर को मिला चैम्पियंस ऑफ चेंज सम्मान


20 Jan 2020, 9:45 PM

वकील एच एस फुल्का को जान मारने की धमकी का कोर्ट ने लिया संज्ञान, सीबीआई से मांगा जवाब

20 Jan 2020, 9:44 PM

यूपी में बढ़ते अपराध पर अखिलेश ने योगी को घेरा, कहा- सीएम को पता नहीं सूची में ऊपर होना चाहिए या नीचे

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में बढ़ते अपराध के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी आज साइबर अपराध, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, फर्जी मुठभेड़, बेरोजगारी और किसान आत्महत्या के मामले में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि यूपी इन सब मामलों में पहले स्थान पर इसलिए है क्योंकि हमारे सीएम को नहीं पता है कि हमें सूची में ऊपर या नीचे से नंबर एक पर होना चाहिए।


20 Jan 2020, 9:40 PM

CAA-NRC के खिलाफ लखनऊ के घंटा घर पर महिलाओं का प्रद्ऱसन जारी, पुलिस ने दर्ज किए केस

20 Jan 2020, 9:39 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने किया चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

राष्ट्रीय जनता दल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चार सीटों से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। आरजेडी ने बुराड़ी से प्रमोद त्यागी, किराड़ी से डॉ मो. रियाजुद्दीन खान, उत्तम नगर से शक्ति कुमार बिश्नोई और पालम से निर्मल कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं, उसी के तहत लालू यादव की पार्टी ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है।


20 Jan 2020, 8:19 PM

उत्तराखंडः भारी बर्फबारी के अनुमान पर आपदा राहत विभाग ने जारी की एडवाइजरी

20 Jan 2020, 8:15 PM

तीसरे वनडे में सट्टेबाजी करते हुए 11 गिरफ्तार


20 Jan 2020, 8:03 PM

IMF ने भारत के जीडीपी ग्रोथ की भारी कटौती, महज 4.8 फीसदी रहने का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़त के अनुमान को काफी घटा दिया है। आईएमएफ ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़त दर महज 4.8 फीसदी रहेगी। आईएमएफ ने कहा कि भारत और इसके जैसे अन्य उभरते देशों में सुस्ती की वजह दुनिया के ग्रोथ अनुमान को उसे घटाना पड़ा है।

20 Jan 2020, 7:38 PM

अकाली दल देश में एनआरसी लागू करने के खिलाफ: एम सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'शिरोमणि अकाली दल का मानना है कि NRC को नहीं लागू किया जाना चाहिए। हमने CAA का स्वागत किया लेकिन हम नहीं चाहते कि किसी एक धर्म को इससे बाहर रखा जाए।' उन्होंने कहा कि एक महान राष्ट्र है और यहां सांप्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है।


20 Jan 2020, 7:25 PM

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा शिरोमणि अकाली दल

अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गठबंधन टूट गया है। वहीं, अकाली दल ने दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। अकाली दल के नेता एम सिरसा ने कहा, ''बीजेपी और अकाली दल के पुराने रिश्ते रहे हैं। सुखबीर बादल ने जो सीएए को लेकर जो स्टैंड लिया। उस पर बात बार-बार चर्चा होती रही कि अकाली दल को अपने रूख पर पुनर्विचार करना चाहिए। इसलिए हमने दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है।''

20 Jan 2020, 7:16 PM

आंध्र प्रदेशः 3 राजधानी पर मंत्री की सफाई, शासन के विकेंद्रीकरण के लिए किया


20 Jan 2020, 6:53 PM

दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मिलेंगे पाक पीएम इमरान खान

20 Jan 2020, 6:46 PM

पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की


20 Jan 2020, 6:41 PM

मोदी गरीबों की जेब से पैसे निकालकर क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों को देते हैं : राहुल गांधी

20 Jan 2020, 6:27 PM

दिल्ली : AAP के पार्षद राकेश कुमार कांग्रेस में शामिल हुए


20 Jan 2020, 6:17 PM

मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले बीजेपी नेता, आप उम्मीदवार जितेंद्र तोमर का नामांकन रद्द करने की मांग

20 Jan 2020, 6:14 PM

सीएए में सुधार की जरूरत, मुस्लिमों का नाम हो शामिल: नजीब जंग


20 Jan 2020, 6:07 PM

'CAA के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में लाएंगे प्रस्ताव', ममता बनर्जी का ऐलान

मुख्मयंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीएए के खिलाफ जल्द ही प्रस्ताव पारित की जाएगी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल विधानसभा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जल्द ही प्रस्ताव पारित करेगी।''

20 Jan 2020, 5:53 PM

बीजेपी अध्यक्ष बनकर जेपी नड्डा बोले- विश्वास और सहयोग के लिए हार्दिक आभार


20 Jan 2020, 5:32 PM

मोदी सरकार का तोहफा, 4 साल में 22 फीसदी तक बढ़ा पढ़ाई खर्चा: कांग्रेस

20 Jan 2020, 4:58 PM

82 प्रतिशत छात्रों ने सोमवार तक शीतकालीन सेमेस्टर के लिए पंजीकरण कराया: JNU के कुलपति

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा, “जेएनयू में 8500 छात्रों में से 82 प्रतिशत छात्रों ने सोमवार तक शीतकालीन सेमेस्टर के लिए पंजीकरण कराया है। उम्मीद है कि बाकी छात्र भी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी करेंगे, क्योंकि पंजीकरण अभी भी विलंब शुल्क के साथ जारी है।”


20 Jan 2020, 4:42 PM

मंगलुरु एयरपोर्ट पर IED रखने वाले की तस्वीर आई सामने, पुलिस ने जारी की तस्वीरें

कर्नाटक के मंगलुरु एयरपोर्ट पर आईईडी रखने वाले की तस्वीर सामने आई है। पुलिस ने तस्वीरें जारी की हैं।

20 Jan 2020, 4:33 PM

मैं उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में लिंचिंग नहीं होने दूंगी: सीएम ममता

पश्चिमं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने सुना कि एक राजनीतिक दल उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में समस्या पैदा करने की कोशिश कर रहा है। मैं पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहूंगी। मैं यहां लिंचिंग नहीं होने दूंगी।”


20 Jan 2020, 4:17 PM

मुंबई: शिर्डी के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बैठक जारी

मुंबई में शिर्डी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बैठक जारी। इस बैठक में मंत्री बालासाहेब थोराट, अजीत पवार, आदित्य ठाकरे और श्री साईंबाबा ट्रस्ट के सीईओ डीएम मुगलिकर भी मौजूद हैं।

20 Jan 2020, 4:15 PM

DSP देवेंद्र सिंह के बांग्लादेश दौरे की भी हो रही है जांच: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी

कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह के बांग्लादेश दौरे पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “यह हमारी जानकारी में आया है कि उनकी बेटियां बांग्लादेश में पढ़ती हैं। यह जांच की जा रही है कि क्या उनकी मुलाकात केवल उस पहलू तक ही सीमित थी या नहीं।”


20 Jan 2020, 4:04 PM

मंगलुरु एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग रखने वाला सीसीटीवी फुटेज में दिखा

मंगलुरु एयरपोर्ट पर विस्फोटक मिलने के मामले में सीआईएसएफ के डीआईजी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक संदिग्ध ने मंगलुरु हवाई अड्डे पर बैग रखा था और चेहरा छिपाते हुए ऑटो में जा रहा था। संदिग्ध वस्तु का समय पर पता लगा लिया गया और स्थानीय बम निरोधक टीम बैग को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।”

20 Jan 2020, 3:51 PM

दार्जिलिंग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ 22 जनवरी को रैली करेंगी ममता बनर्जाी

सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मैं दार्जिलिंग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ 22 जनवरी को एक रैली करूंगी। सीएए और एनआरसी के बारे में चिंता न करें, मैं आपके साथ हूं।”


20 Jan 2020, 3:44 PM

नामांकन दाखिल नही कर पाए सीएम केजरीवाल, रोड शो करते रह गए

नई दिल्ली सीट से दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे आज दोपहर 3 बजे अपना नामांकन दाखिल करना था, लेकिन कार्यालय दोपहर 3 बजे बंद हो गया। मैं आप लोगों (रोड शो में मौजूद लोग) को छोड़कर नहीं जा सकता इसलिए मैं मंगलवार को नामांकन दाखिल करने जाऊंगा।”

20 Jan 2020, 3:30 PM

दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद ही मुझे संतुष्टि मिलेगी: निर्भया की मां

सुप्रीम कोर्ट से दोषी पवन की याचिका खारिज होने पर निर्भया की मां ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे संतुष्टि तभी मिलेगी जब उन्हें फांसी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक बाद एक देरी कर रहे हैं। एक-एक करके उन्हें फांसी दी जानी चाहिए, ताकि उन्हें समझ में आए कि कानून से खिलवाड़ करने का क्या मतलब है।


20 Jan 2020, 3:11 PM

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, अपराध के समय नाबालिग होने का किया था दावा

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई है। कोर्ट ने पवन की याचिका में कोई नया आधार नहीं पाया। पवनने याचिका में दावा किया था कि वह अपराध के समय नाबालिग था, और दिल्ली हाई कोर्ट ने इस तथ्य की अनदेखी की थी।

20 Jan 2020, 3:09 PM

IAS राजीव सिंह ठाकुर होंगे सीडीएस के संयुक्त सचिव

आईएएस अधिकारी राजीव सिंह ठाकुर और शांतनु को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के संयुक्त सचिव नियुक्त किया जाएगा।


20 Jan 2020, 2:56 PM

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट का फैसला, ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपी दोषी करार

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपियों को दोषी करार दिया है। 20 में से 19 आरोपी दोषी करार दिए गए हैं। ब्रजेश ठाकुर को कोर्ट ने रेप का दोषी माना है। 28 जनवरी को सजा पर बहस होगी।

20 Jan 2020, 2:51 PM

जेपी नड्डा निर्विरोध निर्वाचित, बीजेपी के 14वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

जे पी नड्डा को बीजेपी के14वें अध्यक्ष के लिए निर्वाचित किया गया है। वे पार्टी के 14वें अध्यक्ष बने हैं।अभी तक वे कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्रीबनने के बाद उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था।


20 Jan 2020, 2:24 PM

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 67 पिस्टल के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज 67 पिस्तौल के साथ दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है।

20 Jan 2020, 2:23 PM

मंगलुरु एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग से मिला IED, सीआईएसएफ के डीआईजी ने की पुष्टि

मंगलुरु एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने पर सीआईएसएफ के डीआईजी अनिल पांडे ने कहा, “हमें मंगलुरु हवाई अड्डे पर टिकट काउंटर पर पड़े बैग से आईईडी मिला है, हमने उसे सुरक्षित निकाल लिया है।”


20 Jan 2020, 2:09 PM

मंगलुरु एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर के पास मिला संदिग्ध बैग, बम निरोधक दस्ता मौके पर

कर्नाटक के मंगलुरु एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है। सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। सीआईएसएफ ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। जांच जारी है।

20 Jan 2020, 1:54 PM

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, ढाई बजे आएगा फैसला

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। ढाई बजे फैसला आएगा। पवन ने अपनी याचिका में कहा है कि वह अपराध के समय नाबालिग था।


20 Jan 2020, 1:46 PM

सुप्रीम कोर्ट में पवन की याचिका पर सुनवाई जारी, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कर रहे हैं बहस

निर्भया केस में दोषी पवन के वकील एपी सिंह के बाद सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता बहस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “विनय और पवन के माता-पिता ने रिकॉर्ड पर आयु की पुष्टि की थी। ट्रायल कोर्ट ने जनवरी 2013 के अपने आदेश में कहा था कि उम्र निर्धारण की प्रक्रिया विवादित नहीं थी।”

20 Jan 2020, 1:40 PM

जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से थे


20 Jan 2020, 1:26 PM

पवन के वकील की सुप्रीम कोर्ट से दलील, जल्दबाजी में ट्रायल कोर्ट ने दिया था फैसला

पवन के वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि ट्रायल कोर्ट ने जल्दबाजी में फैसला सुनाया था। उनका कहना कि नाबालिग होने के दस्तावेज दाखिल किए बिना कोर्ट द्वारा जल्दबाजी में फैसला सुना दिया गया था।

पवन के वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जिस समय अपराध हुआ था। उस समय पवन 17 साल और एक महीने का था। एपी सिंह ने कहा कि ऐसे में उसकी भूमिका को मामले में एक किशोर के रूप में माना जाना चाहिए।

20 Jan 2020, 1:17 PM

दिल्ली: नामांकन से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो


20 Jan 2020, 1:14 PM

सुप्रीम कोर्ट ने पवन के वकील से पूछा- क्या पुराने दस्तावेजों को लेकर हमारे पास आए हैं

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने कहा, “जुलाई 2018 में दी गई समीक्षा याचिका के फैसले में इस मामले पर विचार किया गया था। क्या अब आप उसी सामग्री के आधार फिर हमारे पास आए हैं।

20 Jan 2020, 1:05 PM

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। पवन ने अपनी याचिका में कहा है कि वह अपराध के समय नाबालिग था। पवन के वकील ने कोर्ट के सामने पवन से जुड़े दस्तावेज को पेश किया है। मामले की सुनवाई जारी है।


20 Jan 2020, 1:01 PM

सीएम अरविंद केजरीवाल घर से नामांकन दाखिल करने के लिए निकले

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए अपने आवास से रवाना हुए।

20 Jan 2020, 12:44 PM

CAA समेत कई मुद्दों पर राहुल गांधी जयपुर में 28 जनवरी को करेंगे बैठक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को राजस्थान के जयपुर में छात्रों, युवाओं और किसानों के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम, बेरोजगारी और देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति पर एक बैठक करेंगे।


20 Jan 2020, 12:27 PM

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। मौके हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। ऑपरेशन खत्म हो गया है।

20 Jan 2020, 12:19 PM

दिल्ली परिवहन विभाग के दफ्तर में लगी आग से सभी दस्तावेज जलकर राख

दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “दिल्ली परिवहन विभाग से जुड़े सभी दस्तावेज आग से जल गए हैं।”


20 Jan 2020, 12:03 PM

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन, राहुल गांधी पहुंचे एम्स

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन हो गया है। निधन की खबर सुनने के बाद राहुल गांधी एम्स पहुंचे हैं।

20 Jan 2020, 11:56 AM

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर रखा है।


20 Jan 2020, 11:38 AM

दिलीप घोष अपने बयान पर कायम, कहा था, संपत्ति का नुकसान पहुंचाने वाले CAA प्रदर्शनकारियों को मारनी चाहिए गोली

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर लोगों को लगता है कि मेरा बयान गलत है, तो शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों को शूट करने करने के लि पहले पश्चिम बंगाल सरकार माफी मांगनी चाहिए। घोष ने अपने एक बयान में कहा था कि पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को गोली मार दी जानी चाहिए। उन्होंने अपने इसी बयान पर सफाई दी है।

20 Jan 2020, 11:24 AM

इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर तत्काल रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार


20 Jan 2020, 11:20 AM

NIA संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस, संशोधन को दी गई है चुनौती

20 Jan 2020, 11:09 AM

इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को जारी किया नोटिस

इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को नोटिस जारी किया है। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दयर कर चुनौती दी गई है।


20 Jan 2020, 10:45 AM

दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी आग पर पाया गया काबू

दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर अभी भी दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।

20 Jan 2020, 10:31 AM

दिल्ली: सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 11 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार है। इनके कब्जे से 70 मोबाइल फोन, 2 टीवी, रजिस्टर और 7 लैपटॉप बरादम की गई है। कल बेंगलुरु में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में 2 करोड़ रुपए का सट्टा लगाया था।


20 Jan 2020, 10:16 AM

दिल्ली परिवहन विभाग में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

20 Jan 2020, 9:42 AM

सिविल लाइंस में दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लग गई है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।


20 Jan 2020, 9:34 AM

दोषी पवन की याचिका पर निर्भया की मां बोली- ये फांसी में देरी करने का एक तरीका है

दोषी पवन की याचिका पर निर्भया की मां ने कहा कि यह फांसी में देरी करने का एक तरीका है। उन्होंने कहा, “उनकी याचिका 2013 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द कर दी गई थी। रिव्यू पिटीशन भी कोर्ट ने खारिज कर दी थी। वह सिर्फ समय बर्बाद करने के लिए ऐसा कर रहा है। लेकिन सभी दोषियों को 1 फरवरी को ही फांसी दी जानी चाहिए।”

20 Jan 2020, 9:32 AM

बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, कहा, CAA-NRC का विरोध करने वाले बौद्धिक लोग TMC के कुत्ते

देश भर में नागरिकात संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध जारी है। सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों को लेकर एक बार फिर बीजेपी की ओर से शर्मनाक बयान आया है। यह बयान बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने दिया है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में सौमित्र खान ने मीडिया से बात करते हुए सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले बौद्धिक लोगों को टीएमसी का कुत्ता करार दिया है।


20 Jan 2020, 9:22 AM

छत्तीसगढ़: बीजापुर में एक नक्सली का शव बरामद, मौके से तीन राइफल भी जब्त

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तेकालगुडेम में वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। साथ ही मौके से तीन राइफल भी बरामद किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

20 Jan 2020, 8:20 AM

JNU छात्र संघ आज नए हॉस्टल मैनुअल के खिलाफ जाएगा दिल्ली हाई कोर्ट, कक्षाओं का बहिष्कार रहेगा जारी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ आज दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगा। याचिका में छात्र संघ इंटर छात्रावास प्रबंधन (IHA) मैनुअल को रद्द करने की अपील करेगा। वहीं, कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहेगा।


20 Jan 2020, 7:38 AM

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, अपराध के समय नाबालिग होने का दावा

निर्भया केस में दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उसने याचिका में दावा किया है कि दिसंबर 2012 में अपराध के वक्त वह नाबालिग था, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पवन ने अधिकारियों को फांसी की सजा पर अमल रोकने का निर्देश देने की भी अपील है। दोषियों को फांसी देने के लिए 1 फरवरी की तारीख तय की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia