'अंग्रेजों की तरह मोदी सरकार ने देश के जल, जंगल और जमीन को लूटा', खड़गे बोले- सरना धार्मिक संहिता लागू करेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने लोगों से बीजेपी नीत केंद्र सरकार को बाहर का रास्ता दिखाकर संविधान बचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस आदिवासियों के लिए अलग सरना धार्मिक संहिता लागू करेगी।

अंग्रेजों की तरह मोदी सरकार ने 10 साल में देश के जल, जंगल और जमीन को लूटा: खड़गे
अंग्रेजों की तरह मोदी सरकार ने 10 साल में देश के जल, जंगल और जमीन को लूटा: खड़गे
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर अंग्रेजों की तरह पिछले 10 वर्ष में देश के जल, जंगल और जमीन को लूटने का आरोप लगाया।

खड़गे ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) धार्मिक आधार पर देश को विभाजित कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने हमेश से हिंदुओं और मुसलमानों को एकजुट करने का काम किया है।

झारखंड के देवघर में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘ब्रिटिश की तरह, मोदी सरकार ने 10 साल के दौरान देश का जल, जंगल और जमीन लूटा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की संपत्तियों को अपने अरबपति दोस्तों को सौंप दिया। हमने अंग्रेजों का सामना किया है और हम बीजेपी से डरते नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं और मुस्लिमों को एकजुट करती है, जबकि मोदी हिंदुओं और मुस्लिमों को बांटते हैं।


कांग्रेस नेता ने लोगों से बीजेपी नीत केंद्र सरकार को बाहर का रास्ता दिखाकर संविधान बचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस आदिवासियों के लिए अलग सरना धार्मिक संहिता लागू करेगी।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘मोदी ने चुनाव से पहले एक आदिवासी मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे भेज दिया। झारखंड के लोग इस अन्याय का बदला लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को न्याय दिलाने के लिए जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी।

खड़गे कांग्रेस के प्रदीप यादव के लिए प्रचार कर रहे थे जो गोड्डा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia