कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, सोनिया गांधी, खड़गे, राहुल समेत इन 40 नेताओं के नाम

कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेताओं के नामों को शामिल किया गया है।

राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फाइल फोटो!
राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फाइल फोटो!
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। सभी दलों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने में लगे हैं। प्रचार का दौर भी शुरू है। इसी बीच कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेताओं के नामों को शामिल किया गया है। वहीं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया, जगदीश शेट्टार, शशि थरूर समते 40 नेताओं के नाम हैं।

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, सोनिया गांधी, खड़गे, राहुल समेत इन 40 नेताओं के नाम

पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, जयराम रमेश, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज बब्बर, कन्हैया कुमार का भी नाम है। इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची वीरप्पा मोइली, चिदंबरम, अशोक चव्हाण, रमेश चेन्नीथला, बीवी श्रीनिवास, मोहम्मद अजहरुद्दीन और रेवती रेड्डी समेत 40 नेताओं को जगह दी है।


बता दें कि फिलाहल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मैसूर जिले की वरुणा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री एच सी महादेवप्पा और कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। वहीं हाल में बीजेपी को झटका देकर कांग्रेस में आए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भी आज हुबली-धारावाड़ से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। बता दें कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाला हैं। कर्नाटक में एक ही चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia