खड़ी बोली का सारा साहित्य देवनागरी और उर्दू में है बिखरा: असगर वजाहत

कथाकार-नाटककार असगर वजाहत का कहना है कि देवनागरी नहीं जानने वाले उर्दू पाठक और उर्दू नहीं जानने वाले हिंदी पाठक भारी नुकसान में हैं, क्योंकि खड़ी बोली का पूरा साहित्य इन्हीं लिपियों में बिखरा हुआ है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक ओर जहां हिंदी और उर्दू भाषा में फर्क पैदा कर लोगों के बीच फूट डालने की कोशिश जारी है, वहीं बड़े पैमाने पर देवनागरी लिपि में उर्दू साहित्य के प्रकाशन ने हिंदी पाठकों के बीच उर्दू साहित्य को लोकप्रियता की नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। इसकी वजह ये है कि खड़ी बोली का साहित्य हिंदी के साथ-साथ उर्दू भाषा में भी भरा पड़ा है। ऐसे में वैसे उर्दू पाठक जो देवनागरी नहीं जानते और उर्दू लिपि नहीं पहचानने वाले हिंदी के पाठक दोनों ही भारी नुकसान में हैं। क्योंकि इन दोनों भाषाओं की बहुत सारी रचनाओं का दूसरी भाषा में अनुवाद या रुपांतरण उपलब्ध नहीं होने के कारण कई पाठक दूसरी भाषा के साहित्य से वंचित हैं।

पिछले दिनों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रख्यात कहानीकार-नाटककार असगर वजाहत की रचनाओं को संकलित कर तैयार की गई किताब 'संचयन: असगर वजाहत' के तीन खण्डों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर असगर वजाहत ने अपनी दो छोटी कहानियां 'नेताजी और औरंगजेब' और 'नया विज्ञान' का पाठ भी किया। इस मौके पर शायर शहरयार, जावेद कमाल और कुंवरपाल सिंह को याद करते हुए असगर वजाहत ने कहा कि उर्दू के जो पाठक देवनागरी नहीं पढ़ पाते और हिंदी के वे पाठक जो उर्दू लिपि नहीं जानते, दोनों भारी नुकसान में हैं, क्योंकि खड़ी बोली का साहित्य इन दोनों लिपियों में बिखरा हुआ है।

खड़ी बोली का सारा साहित्य देवनागरी और उर्दू में है बिखरा: असगर वजाहत

यूनिवर्सिटी के केनेडी हॉल में आयोजित लोकार्पण समारोह में किताब के संपादक डॉ पल्लव ने पुस्तक प्रकाशन योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि असगर वजाहत हमारी भाषा और संस्कृति के बहुत बड़े लेखक हैं, जो अपने लेखन में असंभव का संधान करते हैं।

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान मानवता को मिले दर्द का एहसास कराती रचना ‘शाहआलम कैंप की रूहें’ के लेखक असगर वजाहत ने कई मर्मस्पर्शी और दिल को छू लेने वाली रचनाएं साहित्य जगत को दी हैं। इनमें सामाजिक पाखंड पर व्यंग्य के जरिये चोट करती कहानी 'लकड़ियां', “गोड्से@गांधी.कॉम”, “इन्ना की आवाज” जिने लाहौर नई वेख्या”, जैसी रचनाएं और नाटक शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Apr 2018, 6:26 PM