सीबीएसई 12वीं के नतीजे LIVE: रिजल्ट घोषित, 83.01 फीसदी हुए पास, छात्राओं ने मारी बाजी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजे घोषित हो गए हैं। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

26 May 2018, 3:31 PM

मोरी कामयाबी के पीछे कड़ी मेहनत है, कोई राज़ नहीं: मेघना श्रीवास्तव

सीबीएसई के 12वीं बोर्ड की परीक्षा टॉप करने वाली मेघना श्रीवास्तव ने कहा, “मेरी कामयाबी के पीछे कोई कोई राज़ नहीं है। अगर कामयाब होना है तो आपको बस कड़ी मेहनत करनी होगी, जो मैंने किया। मैंने कभी घंटों-घंटों तक लगातार पढ़ाई नहीं की। पढ़ाई के दौरान मेरे शिक्षक और माता-पिता बेहद मददगार साबित हुए, उन्होंने कभी मुझ पर पढ़ाई करने के लिए दबाव नहीं बनाया।”

26 May 2018, 2:24 PM

मेघना के पिता ने कहा, नहीं सोचा था कि टॉप करेगी मेघना

सीबीएसई 12वी के नतीजों में देश भर में टॉप करने वाली मेघना श्रीवास्तव के पिता गौतम श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने या खुद मेघना ने टॉप करने की उम्मीद नहीं की थी। नवजीवन से बात करते हुये उन्होंने कहा, “हां, वह काफी मेहनती है, पढ़ने में तेज है और लगातार उसके अच्छे रिजल्ट भी आते रहे हैं, लेकिन हमने कभी ये नहीं सोचा था कि टॉप करेगी।हमें अच्छे रिजल्ट की उम्मीद जरूर थी।” मानव रचना विश्विद्यालय के प्रबंधन विभाग से जुड़े गौतम श्रीवास्तव ने बताया कि मेघना को संगीत सुनना, फिल्में देखना और अंग्रेजी धारावाहिकों के सीरीज देखना पसंद है। उन्होंने बताया कि मेघना आगे मनोविज्ञान की पढ़ाई करेंगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
अपने माता-पिता के साथ मेघना
26 May 2018, 2:15 PM

सीबीएसई टॉपर्स को अशोक गहलोत ने दी बधाई

सीबीएसई 12 वीं के नतीजों का ऐलान हो गया है। नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने देश भर में टॉप किया है। देशभर से टॉपर्स को बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने भी मेघना समेत सभी टॉपर्स को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, सीबीएसई 12वीं की टॉपर मेघना श्रीवास्तव बधाई। मेघना के साथ ही दूसरे स्थान पर रहीं अनुष्का चंद्रा और तीसरे स्थान पर रहीं जयपुर की चाहत भारद्वाज की शानदार उपलब्धि। परीक्षा में पास करने वाले सभी छात्रों को बहुत बधाई।


26 May 2018, 1:53 PM

सीबीएसई रिजल्टः त्रिवेंद्रम क्षेत्र का रिजल्ट सबसे शानदार रहा

सीबीएसई 12वीं के नतीजे आ गये हैं। इस बार 83.01 फीसदी छात्र सफल हुये हैं। रिजल्ट में त्रिवेंद्रम क्षेत्र सबसे आगे रहा। यहां से 97.32 फीसदी छात्र सफल हुये हैं। जबकि 93.87 फीसदी छात्रों की सफलता के साथ चेन्नई दूसरे और 89 फीसदी के साथ दिल्ली क्षेत्र तीसरे स्थान पर है।

26 May 2018, 12:49 PM

मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप

12वीं बोर्ड परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है। उन्होंने 499 अंक हासिल किए हैं। पिछले साल एमिटी नोएडा की रक्षा गोपाल ने 498 अंक के साथ टॉप किया था।


26 May 2018, 12:44 PM

छात्राएं 12वीं क्लास के नतीजों में छात्रों से आगे

सीबीएसई के 12वीं क्लास के नतीजे घोषित हो गए हैं। नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी है। बोर्ड की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक 88.31 फीसदी छात्राएं पास हुई है। वहीं 78.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल 9.32 फीसदी ज्यादा छात्राएं पास हुई हैं।

26 May 2018, 12:34 PM

सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजे घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजे घोषित हो गए हैं। 83.01 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस बार 11 लाख 86 हजार से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी।

पिछले साल सीबीएसई के 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 82.02 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। 2017 में 10 लाख 20 हजार 762 छत्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8 लाख 37 हजार 229 परीक्षार्थी पास हुए थे।


26 May 2018, 12:12 PM

पिछले साल 82.02 फीसदी था सीबीएसई का रिजल्ट

पिछले साल सीबीएसई के 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 82.02 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। 2017 में 10 लाख 20 हजार 762 छत्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8 लाख 37 हजार 229 परीक्षार्थी पास हुए थे।

26 May 2018, 11:24 AM

सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजे आज घोषित होंगे

सीबीएसई के 12वीं बोर्ड के नतीजे आज घोषित होंगे। दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद है। 11 लाख 86 हजार से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिन्हें नतीजों का इंतजार है। नतीजों की घोषणा के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia