राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी को चला रहे हैं मोदी-भागवत, देश को बांटने में जुटा आरएसएस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत बीजेपी की बस को चला रहे हैं और आरएसएस देश को बांटने में जुटा है।

फोटो:सोशल मीडिया
फोटो:सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

11 Jun 2018, 3:03 PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ 15 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर देती है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाता।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी जी ने युवाओं और किसानों से कई वादे किए थे, लेकिन अब वे उन वादों की बात नहीं करते, क्योंकि उनके पास कहने और करने के लिए कुछ नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी समुदायों के बीच कौशल की कोई कमी नहीं है, सिर्फ पूंजी की कमी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अशोक गहलोत जी कहते हैं कि ओबीसी वर्ग को अलग-अलग फील्ड में थोड़ी सी जगह देने की जरूरत है। हम आपको थोड़ी सी जगह नहीं देंगे। आपका जो हक है वह कांग्रेस पार्टी आपको देगी। हम आपको लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में लाना चाहते हैं।कांग्रेस पार्टी 70 सालों से ओबीसी वर्ग के साथ खड़ी है।”

11 Jun 2018, 2:34 PM

बीजेपी के सांसदों की बात नहीं सुनी जाती: राहुल गांधी

ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के सांसद कहते हैं कि हम लोकसभा में बैठे हैं, लेकिन यहां हमारी कोई बात नहीं सुनी जाती।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “बीजेपी के 4 से 5 ओबीसी सांसद मेरे पास आए तो मैंने उनसे पूछा कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों जैसा बेवकूफ कोई नहीं है, हम उन्हें लाए, उन्हें प्रधानमंत्री बनाए, लेकिन अब ये हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। बीजेपी सांसदों ने कहा कि पीएम सिर्फ आरएसएस की बात सुनते हैं।”

11 Jun 2018, 2:23 PM

एक साथ खड़ा है विपक्ष, कुछ ही दिनों में बीजेपी को समझ आ जाएगी देश की ताकत: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “विपक्ष एक साथ खड़ा है, कुछ ही दिनों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम मोदी और मोहन भागवत को देश की ताकत समझ में आ जाएगी। सत्ता में आने से पहले पीएम मोदी ने बड़ी-बड़ी बांत कीं थीं, लेकिन चुनाव के बाद वे उन वादों की बात नहीं करते हैं।”


11 Jun 2018, 2:16 PM

देश को बांटने में जुटा है आरएसएस: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत बीजेपी की बस को चला रहे हैं और आरएसएस देश को बांटने में जुटा है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ15 से 20 लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज देश बीजेपी और आरएसएस का गुलाम बन गया है।

11 Jun 2018, 2:03 PM

पीएम मोदी रोजगार की बात नहीं करते: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी आज रोजगार और किसानों की बात नहीं करते, क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस ओबीसी वर्ग के साथ खड़ी है और जहां भी जरूरत पड़ेगी खड़ी होगी। हम हर मुद्दे पर ओबीसी वर्ग के साथ हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “देश में जो लोग काम करते हैं उन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाता है। पीएम मोदी कहते हैं कि देश में स्किल की कमी है, लेकिन यह सब झूठ है।”


11 Jun 2018, 1:58 PM

पीएम मोदी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया: राहुल गांधी

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिय में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ 15 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।

11 Jun 2018, 1:45 PM

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस अभी से जुट गई है। दलितों और किसानों से जुड़े मुद्दे उठाने के साथ कांग्रेस ओबीसी मतदाताओं पर भी फोकस कर रही है। इसी सिलसिले में राहुल गांधी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia