महाभियोग प्रस्तावः कपिल सिब्बल का बड़ा ऐलान, ‘आज से सीजेआई दीपक मिश्रा की कोर्ट में नहीं जाऊंगा’

सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष के महाभियोग प्रस्ताव के बीच कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि वे किसी भी मामले में दीपक मिश्रा की कोर्ट में पेश नहीं होंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के बाद कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने ऐलान किया है कि अगर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा अपने पद पर बने रहते हैं और कोर्ट में मामलों की सुनवाई करना जारी रखते हैं तो वे उनकी कोर्ट में पेशी के लिए नहीं जाएंगे। गौरतलब है कि सिब्बल इस समय अयोध्या विवाद के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के केस समेत कई अहम मामलों में पैरवी कर रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने अपने फैसले को पेशेगत मूल्यों के अनुरूप बताते हुए कहा कि वे 23 अप्रैल से सीजेआई दीपक मिश्रा की कोर्ट में नहीं जाएंगे। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार सिब्बल ने कहा कि अब जब तक भारत के प्रधान न्यायाधीश रिटायर नहीं हो जाते, वे तब तक उनकी कोर्ट में नहीं पेश होंगे। सिब्बल ने कहा कि अगर सीजेआई दीपक मिश्रा महाभियोग प्रस्ताव आने के बाद भी रिटायरमेंट तक मामलों की सुनवाई जारी रखेंगे तो यह स्थापित मानकों के खिलाफ होगा।

इस बीच कांग्रेस की अगुवाई में 7 राजनीतिक दलों द्वारा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया है।राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, पूर्व कानून सचिव पीके मल्होत्रा और पूर्व संसदीय सचिव संजय सिंह से बात की थी। इसके अलावा उन्होंने अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल से भी राय-मशविरा किया। सूत्रों का कहना है कि नायडू ने इस सिलसिले में राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होंने रविवार को इस बारे में कानूनी जानकारों और संविधान विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा शुरु कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Apr 2018, 11:42 AM
/* */