न एयरलाइंस, न मेट्रो, न कोई और राहत...लॉकडाउन 4.0 का न रंग बदला न रूप

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 का ऐलान कर दिया है। अब देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा, हालांकि इसके स्वरूप में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 का ऐलान कर दिया है। अब देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा, हालांकि इसके स्वरूप में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इस चरण में भी करीब-करीब पिछले की तरह ही पाबंदियां रहेंगी। गृह मंत्रालय ने रविवार को पूरे देश के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें बताया गया है कि 31 मई तक लोगों को कैसे जिंदगी गुजारना होगा। स्कूल, कॉलेज बंद रखे गए हैं। वहां ट्रेन, बस और विमान सेवाएं भी बंद रहेंगी। ये सेवाएं पहले से भी बंद ही थीं। हालांकि राज्यों को यह तय करने की छूट दी गई है कि एक राज्य से दूसरे राज्य में बस चले या नहीं।

स्कूल, कॉलेज पहले की तरह बंद रहेंगे। इसी तरह जिम और स्वीमिंग पूल की भी अनुमति नहीं दी गई है। सरकार मानना है कि सिनेमा हाल और मॉल खोलने खतरे से खाली नहीं है। ग्रीन जोन में दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्टैंड अलोन दुकानें खुली रहेंगी।


रेलवे पहले ही घोषणा कर चुका है कि 30 जून तक रेग्युलर ट्रेनें नहीं चलेंगी। हां श्रमिक एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। इतना ही नहीं, इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएंगी। बसें बंद रहेंगी। विमान सेवा भी अभी बहाल नहीं होगी। मेट्रो सेवा भी अभी शुरू नहीं होगी। पार्क भी बंद रहेंगे। सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे।

हां इस चरण में थोड़ी बहुत छूट दी गई है। जैस रेस्त्रां बंद रखे गए हैं, लेकिन होम डिलीवरी की सुविधा रहेंगी। मिठाई की दुकानें खुली रह सकती हैं। लेकिन उन्हें भी होम डिलीवरी ही करनी होगी। दवा दुकानें पहले की तरह सेवा देते रहेंगे। बस सेवा चल सकती हैं, यदि राज्य आपस में सहमत हों। यानी इंटर स्टेट बस सर्विस का फैसला राज्य करेंगे। पान गुटका बिकता रहेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia