देशभर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद ?

देशभर में लॉकडाउन 4 का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा NDMA ने कोरोना के प्रसार को रोकने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को खोलने की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में संशोधन जारी करने के लिए राष्‍ट्रीय कार्यकारी समिति को निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज रात 9 बजे राज्य के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे।

गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की

  • देश में सिर्फ़ घरेलू एयर एंबुलेंस, सुरक्षा कारणों के लिए ही हवाई यात्रा की जा सकेगी, या गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति मिलने के बाद हवाई यात्रा की जा सकेगी।
  • स्कूल, कॉलेज और सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। केवल ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी, जिसे और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
  • आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों या कहीं फंसे हुए लोगों को छोड़कर देशभर में सभी प्रकार के होटल, रेस्टॉरेंट और दूसरे हॉस्पिटेलिटी सेवाएं बंद रहेंगी। होम डिलिवरी के लिए रेस्टॉरेंट को किचन चालू रखने की अनुमति रहेगी।
  • सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, ऑडिटॉरियम, बार, असेंबली हॉल बंद रहेंगे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन उसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।
  • सभी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, एकेडमिक, सांस्कृतिक या धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा।
  • सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे और धार्मिक जुटान पर प्रतिबंध रहेगा।
  • अंतर-राज्यीय परिवहन दो राज्यों के आपसी सहमति के बाद चल सकेंगे।
  • रेड, ऑरेंज, कंटेनमेंट और बफ़र ज़ोन कौन-सा क्षेत्र होगा इसका फ़ैसला ज़िला प्रशासन करेगा।
  • कंटेनमेंट ज़ोन में सिर्फ़ ज़रूरी गतिविधियों की अनुमति होगी। ज़रूरी सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर इन ज़ोन से लोगों के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वास्थ्य सेवाओं के कर्मचारियों को बिना किसी रोकटोक के आने-जाने की अनुमति देने के लिए कहा गया है।
  • सभी तरह का सामान ले जा रही गाड़ियों और ख़ाली ट्रकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति दी गई है।

भारत में कोरोना के कितने मामले ?

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है। ये केस चीन से भी ज्यादा हैं, जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था। देश में कोरोना वायरस के कुल 90,927 केस हो गए हैं। इसमें से 53,946 एक्टिव केस हैं। 34,108 लोग ठीक हो चुके हैं और 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के केस 80 हजार से 90 हजार पहुंचने में केवल दो दिन लगे। 15 मई को देश में COVID-19 के 81,970 केस थे। वहीं, 17 मई को ये कुल आंकड़ा 90,927 हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia