लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: चुनाव आयोग ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की रैलियों के खर्च का ब्योरा मांगा

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की रैलियों में हो रहे खर्च का ब्योरा मांगा है। यह जानकारी महाराष्ट्र के एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर दिलीप शिंदे ने दी है। राज ठाकरे अपनी रैलियों में मोदी सरकार की योजनाओं की पोल खोलते रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

02 May 2019, 11:05 PM

चुनाव आयोग ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की रैलियों के खर्च का ब्योरा मांगा

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की रैलियों में हो रहे खर्च का ब्योरा मांगा है। यह जानकारी महाराष्ट्र के एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर दिलीप शिंदे ने दी है। राज ठाकरे अपनी रैलियों में मोदी सरकार की योजनाओं की पोल खोलते रहे हैं।

02 May 2019, 9:09 PM

बाबर की औलाद वाले बयाने पर सीएम योगी को चुनाव आयोग का नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब

02 May 2019, 9:04 PM

गिरिराज सिंह बोले- मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया है और सेना को गाली दी है, देखें वीडियो

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, ‘जब से मोदी जी की सरकार बनी है मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया है। मोदी जी ने सेना को गाली दी है।’


02 May 2019, 8:36 PM

वोट करते वक्त खाते में 15 लाख रुपए और 2 करोड़ रोजगार का मोदी जी का वादा जरूर याद रखें: सोनिया गांधी

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: चुनाव आयोग ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की रैलियों के खर्च का ब्योरा मांगा

यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिनों में आपको मतदान करना है। वोट आपका सबसे मजबूत हथियार है। वोट करते वक्त आप बीजेपी की सरकार आने पर खाते में 15 लाख रुपए देने और हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का मोदी जी का वादा जरूर याद रखें। उन्होंने कहा कि सच्चाई आपको पता है। युवा आज भी रोजगार की तलाश में है।

02 May 2019, 7:45 PM

अमित शाह को हत्यारोपी कहना आचार संहिता उल्लंघन नहीं, राहुल के खिलाफ बीजेपी की शिकायत पर आयोग का फैसला

चुनाव आयोग ने फैसला दिया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हत्यारोपी कहना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा में बीजेपी अध्यक्ष को हत्या का आरोपी कहा था। बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। लेकिन आयोग ने इस मामले में राहुल गांधी को क्लीन चिट दे दी है।


02 May 2019, 7:33 PM

राहुल गांधी के एमपी में दिए भाषण में नहीं हुआ आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग ने दी क्लीनचिट

चुनाव आयोग ने बीजेपी की वह अपील खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को क्लीन चिट दी है जिसमें उनपर मध्य प्रदेश की एक रैली में आचार संहितानके उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।

02 May 2019, 5:46 PM

गरीबों के नहीं अनिल अंबानी के चौकीदार हैं पीएम मोदी: राहुल गांधी

राजस्थान के जयपुर जिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या आपने कभी किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के घर के बाहर चौकीदार को देखा है? अनिल अंबानी के घर के पास कितने चौकीदार हैं? चौकीदारों की कतार है और मोदी जी उस कतार में सबसे पहले खड़े हैं।


02 May 2019, 4:46 PM

चिदंबरम बोले- 4 चरणों में हार के कगार पर बीजेपी, एक आखिरी झटका दो, मोदी का तख्ता पलटा दो

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “एक सप्ताह पूर्व कही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहना चाहता हूं, चार चरण के मतदान के बाद कांग्रेस और सहयोगी दल, बीजेपी और उनके सहयोगियों से आगे हैं।”

चिदंबरम ने आगे लिखा, “मात्र बीजेपी ही 2014 में जीती गई अपनी सीटों में से एक तिहाई से ज्यादा सीटें अब तक हार चुकी है एवं अगले तीन चरणों में और भी सीटें हारेगी। मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस और गैर भाजपा दलों को एक आखरी जोर लगाना है, और मोदी सरकार का तख्ता पलट हो जाएगा।”

02 May 2019, 4:10 PM

पंजाब: गुरदासपुर में बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल का रोड शो


02 May 2019, 4:08 PM

विधानसभा उपचुनाव: पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की

02 May 2019, 3:59 PM

बीजेपी को फायदा पहुंचाने के बजाय मैं मरना पसंद करूंगी: प्रियंका गांधी

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी को फायदा पहुंचाने के बजाय मैं मरना पसंद करूंगी।


02 May 2019, 3:42 PM

दिल्ली में 5 मई को रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में 5 मई को रोड शो करेंगे। उनका यह रोड शो दिल्ली की पूर्व सीएम और पार्टी प्रत्याशी शीला दीक्षित होगा। शीला दीक्षित उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनाव मैदान में हैं। शीला दीक्षित का आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडेय और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से मुकाबला है।

02 May 2019, 3:16 PM

मोदी-शाह से जुड़े आचार संहिता के उल्लंघन मामलों में चुनाव आयोग 6 मई से पहले ले फैसला: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि आदर्श आचार संहिता को लेकर कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ की गई 9 शिकायतों पर आयोग 6 मई से पहले फैसला ले।


02 May 2019, 1:57 PM

सभाओं में भीड़ और लोगों का उत्साह बदलाव की ओर इशारा कर रहा है, देश 'न्याय' चाहता है: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब तक के चुनाव प्रचार को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट कर कहा, “60 दिनों में 115 रैलियां। यह एक लंबा चुनाव प्रचार रहा है। देश के लोगों का उत्साह और रैलियों में भीड़ बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। देश ‘न्याय’ चाहता है। झारखंड के सिमडेगा में आयोजित आज की रैली की कुछ तस्वीरें।”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। वे लगातार देश भर में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पार्टी के घोषणापत्र की प्रमुख बातों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं, इसमें ‘न्याय’ योजना अहम है, जिसका उन्होंने इस ट्वीट में भी जिक्र किया।

02 May 2019, 1:40 PM

हमारा लक्ष्य 2019 में बीजेपी को हराना और 2022 तक कांग्रेस को मजबूत करना है: प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा फोकस 2019 के साथ 2022 पर भी है। 2019 में बीजेपी को हराने पर हमारा फोकस है। इसके साथ ही 2022 तक मैं चाहती हूं कि कांग्रेस और मजबूत हो जाए, ताकि और बेहतर तरीके से हम लड़ सकें।”


02 May 2019, 1:03 PM

चुनाव में हम मजबूती से लड़ रहे हैं, हमारे उम्मीदवार मजबूत हैं: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में कहा, “कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा बिल्कुल अलग है। हम हमेशा उनसे लड़ते रहेंगे, वे राजनीति में हमारे मुख्य विरोधी हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह से उन्हें फायदा नहीं पहुंचे। हम मजबूती से लड़ रहे हैं, हमारे प्रत्याशी मजबूत हैं।”

02 May 2019, 12:12 PM

यूपी: रायबरेली में सपेरों से मिलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में संपेरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी परेशानियों के बारे में पूछा। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने एक सांप को हाथ में भी लिया।


02 May 2019, 12:03 PM

चुनाव में आतंकी मसूद अजहर के नाम पर बीजेपी वोट हासिल करने की कोशिश कर रही: मायावती

बीएसपी प्रमुख ने कहा, “पहले बीजेपी सरकार ने (वैश्विक आतंकवादी) मसूद अजहर को मेहमान बनाया, और बाद में उसे छोड़ दिया। अब चुनाव के वक्त वे उसके नाम से वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। यह निंदनीय है।”

02 May 2019, 12:01 PM

'हमारे लिए सैन्य अभियान देश विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए थे, न कि वोट बटोरने के लिए'

यूपीए कार्यकाल में दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकाल में कई सर्जिकल स्ट्राइक हुई। हमारे लिए सैन्य अभियान सामरिक सुरक्षा और भारत विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए थे, न कि वोट बटोरने के लिए”


02 May 2019, 11:37 AM

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, रमजान में 7 की जगह 5 बजे वोटिंग शुरू करने पर करें विचार

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि रमजान में 7 बजे की जगह पर 5 बजे वोटिंग शुरू करने पर विचार करने के लिए कहा है। कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें कहा गया है कि गर्मी और लूह की वजह से मतदाताओं को दिक्कत होगी।

02 May 2019, 9:45 AM

मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंग बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्य प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहले वे राजगढ़ जिले के ब्यावरा जाएंगे। इसके बाद नीमच और सीहोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।


02 May 2019, 9:35 AM

पंजाब: बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने गुरदासपुर के गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक में प्रार्थना की

02 May 2019, 9:21 AM

आज झारखंड और राजस्थान दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, रैलियों को करेंगे संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज झारखंड और राजस्थान में सभा को संबोधित करेंग। कांग्रेस अध्यक्ष झारखंड के सिमडेगा जिले में बाजार समिति ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जयपुर में भी आज राहुल गांधी का कार्यक्रम है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia