लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: राहुल का मोदी पर कटाक्ष- ‘आपके इंटरव्यू, भाषण और वीडियो से साफ है कि आप टूटते जा रहे हैं’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नया कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, “मोदी जी, आपके हाल के बयान, इंटरव्यू और वीडियो आदि से लग रहा है कि आप दबाव में टूटते जा रहे हैं। वैसे आप नतीजों को लेकर नर्वस हैं तो सही है।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

09 May 2019, 11:50 PM

राहुल का मोदी पर कटाक्ष- ‘आपके इंटरव्यू, भाषण और वीडियो से साफ है कि आप टूटते जा रहे हैं’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नया कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, “मोदी जी, आपके हाल के बयान, इंटरव्यू और वीडियो आदि से लग रहा है कि आप दबाव में टूटते जा रहे हैं। वैसे आप नतीजों को लेकर नर्वस हैं तो सही है।”

09 May 2019, 8:40 PM

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: पिछले चुनाव में ‘आप’ का नारा था, दिल्ली में सीएम केजरीवाल, हिन्दुस्तान में पीएम मोदी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आम आदम पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले चुनाव में आप का नारा था, दिल्ली में सीएम केजरीवाल और हिन्दुस्तान में पीएम मोदी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के लिए चुनाव में जीत के दरवाजे खोले। आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेसि ही नरेंद्र मोदी से लड़ सकती है। राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी के कार्यालय में आपको ‘चौकीदार चोर है’ के नारे नहीं सुनाई देंगे।

09 May 2019, 8:18 PM

छोटे व्यपारियों को खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने जीएसटी और सीलिंग करवाई: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने दिल्ली के छोटे व्यापरियों को खत्म करने के इरादे से सीलिंग करवाया और जीएसटी लेकर आए।


09 May 2019, 8:07 PM

चुनाव प्रचार करने के लिए कंप्यूटर बाबा को चुनाव आयोग का नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब

09 May 2019, 7:13 PM

यूपी: सुल्तानपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज सुल्तानपुर में संजय सिंह के समर्थन में रोड शो किया। यह रोड शो दरियापुर चौराहे से शुरू होकर सब्जी मंडी फ्लाई ओवर तक चला। इस दौरान सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस सीट पर बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी को उतारा है।


09 May 2019, 7:08 PM

सैम पित्रोदा ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- लोगों ने आपको रोजगार के लिए, 200 स्मार्ट सिटी के लिए वोट किया था, आपने वो भी नहीं किया।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के प्रमुख सैम पित्रोदा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने क्या किया? लोगों ने आपको रोजगार के लिए, 200 स्मार्ट सिटी के लिए वोट किया था, आपने वो भी नहीं किया। आपने कुछ भी नहीं किया, आप गप्प लगाते रहे।

09 May 2019, 6:08 PM

आप के आरोपों पर गौतम गंभीर ने कहा, इनके खिलाफ मानहानी केस करूंगा

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी के प्रत्याशी गौतम गंभीर ने कहा कि मैं जाहिर तौर पर इनके खिलाफ मानहानी केस करूंगा, आप ऐसे ही किसी की छवि खराब नहीं कर सकते, अगर आपके पास कोई सबूत नहीं है। मैंने अपनी चुनावी कैंपेन में कभी किसी के खिलाफ नकारात्मक बयान नहीं दिया।


09 May 2019, 5:18 PM

सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को किया चैंलेज, बोलीं- आरोप साबित करके दिखाओ

पीएम मोदी के आरोपों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में कहा, “मैं आपको (पीएम मोदी) चुनौती देती हूं कि आप अपने आरोप साबित कर दिए कि हम में से एक कोल माफिया है तो मैं अपने 42 उम्मीदवारों के नामांकन वापस ले लूंगी। अगर आप झूठ बोल रहे हैं तो आपको कान पकड़कर रैली में 100 सिट अप्स करने पड़ेंगे।”

09 May 2019, 4:39 PM

राहुल ने शिवराज के झूठ से उठाया पर्दा, फॉर्म दिखाकर बताया, उनके परिजनों के कर्ज हुए माफ

मध्य प्रदेश के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के झूठ से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान यह झूठ बोल रहे हैं कि उनके परिजनों के कर्ज माफ नहीं हुए हैं। राहुल गांधी ने मंच से वह फार्म दिखाया जिसे भरकर शिवराज सिंह चौहान के परिजनों ने कर्जमाफी का लाभ उठाया है।

राहुल गाधी ने कहा, “मुझे कमलनाथ जी ने दिखाया कि शिवराज सिंह चौहान के परिवार के दो लोगों का सरकार ने कर्जमाफ किया है। अभी कमलनाथ जी ने वो फार्म दिखाया है, जो यह सबूत है कि शिवराज सिंह चौहान के परिवार के लोगों की कर्जमाफी की गई है। शिवराज जी को अब कम से कम झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कान्फ्रेंस कर झूठ बोला कि उनके परिवार से किसी का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ।”


09 May 2019, 4:20 PM

'घबराहट और भय से भरे मोदी जी दोहरी नागरिकता जैसे आरोप लगा रहे हैं, जिसे कोर्ट ने खारिज किया'

राहुल गांधी पर आरोप लगाने वाली दोहरी नागरिकता वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात की। उन्होंने कहा, “आज एक और उदाहरण मिला आपको कि किस प्रकार मोदी सरकार, मोदी जी की झूठ, परपंच अफवाहों का जो एक रणनीति है, उसको नकारा गया। जानबूझकर, द्वेष से भरा हुआ दोहरी नागरिकता वाली याचिका को आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।”

सिंघवी ने कहा, “यह दर्शाता है कि द्वेष से, घबराहट से, भय से भरे हुए मोदी जी और उनकी सरकार हर प्रकार का झूठा आरोप, प्रॉक्सी के जरिए, थर्ड पार्टी के जरिए, कभी किसी कार्यकर्ता के जरिए इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं। मोदी जी को निश्चित हार का पूरा यकीन है, जानबूझकर इस तरह की अजीबोगरीब चीजें निकाली जा रही हैं।”

09 May 2019, 4:06 PM

पैम्पलेट बांटने वाली बात सच निकली तो मैं नामांकन वापस ले लूंगा: गौतम गंभीर

आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के आरोपों पर बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पैम्पलेट बांटने वाली बात सच निकली तो मैं नामांकन वापस ले लूंगा।


09 May 2019, 3:43 PM

पैम्पलेट बांटकर गौतम गंभीर ने मेरा चरित्र हनन किया: आतिशी

आम आदमी पार्टी की टिकट पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहीं आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतिशी ने वह पैम्पलेट दिखाया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि गौतम गंभीर की ओर से बांटे गए इस पैम्पलेट में उनेक और उनके परिवार के बारें में अभद्र बातें लिखी गई हैं। पैम्पलेट को पढ़ते वक्त आतिशी की आंखों से आंसू छलक पड़े।

09 May 2019, 3:21 PM

नरेंद्र मोदी जी चुनाव हार रहे हैं, इसलिए शहीदों, जवानों, किसानों का वो अपमान कर रहे हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “नरेन्द्र मोदी जी चुनाव हार रहे हैं, डर रहे हैं। जिसके कारण मोदी जी, शहीदों, जवानों, किसानों और युवाओं का अपमान कर रहे हैं। एबीपी न्यूज के दिबांग जी और सुमन जी को दिये साक्षात्कार को आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं।”


09 May 2019, 3:17 PM

कायर और कमजोर प्रधानमंत्री हैं मोदी: प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “इनसे बड़ा कायर, इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा। राजनीतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती, टीवी पर दिखाने से नहीं आती है।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “राजनीतिक शक्ति वो होती है जो यह माने की जनता सबसे बड़ी है। जनता की बात सुनने की शक्ति, जनता की समस्याओं को समझने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बात सुनने शक्ति। लेकिन ये पीएम आपकी बात सुनना तो छोड़िए, आपको जवाब देना नहीं जानते।”

09 May 2019, 2:37 PM

तमिलनाडु में 13 पोलिंग बूथों पर दोबारा 19 मई को होंगे चुनाव

तमिलनाडु में 13 पोलिंग बूथों पर दोबारा 19 मई को चुनाव होंगे। इन पोलिंग बूथों पर 18 अप्रैल को मतदान हुए थे।


09 May 2019, 1:45 PM

हार की बौखलाहट में राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वाली बीजोपी कोर्ट से तमाचा- कांग्रेस

राहालु गांधी की नागरिकता पर सवाल खड़ी करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। हार की बौखलाहट में राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वाली बीजेपी को आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने करारा तमाचा मारा है। यह देश गवाह है कि राहुल गांधी के खून में इसी देश की मिट्टी है।”

09 May 2019, 1:16 PM

पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये देने का झूठा वादा किया: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के सिरसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी आपसे 15 लाख रुपये देने का झूठा वादा किया, लेकिन हम साल में 3,60,000 रुपये आपके खाते में डालेंगे।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अगर आपको राजीव गांधी जी और मेरी बात करनी है तो आप जरूर कीजिए, दिल खोलकर कीजिए। मगर जनता को समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया, क्या नहीं किया। जो वादा किया था 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वो पूरा नहीं किया”


09 May 2019, 12:56 PM

मध्य प्रदेश: भोपाल में गायत्री मंदिर में दिग्विजय सिंह ने की पूजा

09 May 2019, 12:07 PM

सुप्रीम कोर्ट से बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर की याचिका खारिज


09 May 2019, 11:52 AM

राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से रोकने वालों को ‘सुप्रीम’ झटका, दोहरी नागरिकता वाली अर्जी खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने उस आर्जी को खारिज कर दी है, जिमसें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। अर्जी में कहा गया था कि राहुल गांधी के पास दोहरी नागरिकता है। सीजेआई रंजन गोगई ने कहा कि याचिका में कोई मेरिट नहीं है, ऐसे में याचिका में खारिज किया जाता है।

09 May 2019, 11:26 AM

नामांकन पत्र में पीएम मोदी ने अपनी पत्नी की आय का ब्योरा नहीं दिया: आम आमदी पार्टी


09 May 2019, 10:51 AM

दिल्ली वासियों ना जुमलों के चक्कर में आना है और ना ड्रामेबाजों का साथ देना है: कांग्रेस

09 May 2019, 10:42 AM

जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, पत्रकारों को रिश्वत देने का आरोप

जम्मू-कश्मीर के लेह में पत्रकारों को कथित तौर पर रिश्वत देने के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना और एमएलसी विक्रम रंधावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

लेह के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। पत्रकारों की एक संस्था ने चुनाव अधिकारी से शिकायत की थी कि बीजेपी नेताओं ने पैसों से भरे लिफाफे पत्रकारों को देने की कोशिश की थी।


09 May 2019, 10:10 AM

राहुल गांधी आज करेंगे 3 रैलियां, प्रियंका यूपी में 2 रैली और सुल्तानपुर में करेंगी रोड शो

छठे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन जनसभाएं करेंगे। वे हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रतापगढ़ और जौनपुर में जनसभाएं करेंगी। वहीं सुल्तानपुर में रोड शो करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 जनसभाओं को संबोधित करें। वे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागरजा में रैली करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल में वे बांकुड़ा और पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia