'लोकपाल अब ‘शौक पाल’ बन गया है', जयराम का लग्जरी कारों की खरीद के लिए निविदा जारी किए जाने पर तंज

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लोकपाल द्वारा सात लग्जरी बीएमडब्ल्यू कारों की खरीद के लिए निविदा जारी किए जाने को लेकर इस संस्था पर तंज कसा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
i
user

पीटीआई (भाषा)

कांग्रेस ने बुधवार को भ्रष्टाचार विरोधी संस्था लोकपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह अब लोकपाल नहीं, बल्कि ‘‘शौक पाल’’ बन गया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने लोकपाल द्वारा सात लग्जरी बीएमडब्ल्यू कारों की खरीद के लिए निविदा जारी किए जाने को लेकर इस संस्था पर तंज कसा।

रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि लोकपाल अब लोकपाल नहीं रहा, बल्कि यह अब ‘‘शौक पाल" बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन' और आरएसएस द्वारा दुष्प्रचार करके मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ एक झूठी कहानी गढ़ी गई थी और अब लोकपाल की सच्चाई लोगों के सामने है।’’


रमेश ने कहा कि यह पूछा जाना चाहिए कि लोकपाल ने क्या जांच की है और किन लोगों को गिरफ्तार करने में सफल रहा है।

लोकपाल ने सात लक्जरी बीएमडब्ल्यू कारों की खरीद के लिए एक निविदा जारी की है जिनकी कुल कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये है।

लोकपाल में वर्तमान में एक अध्यक्ष और छह सदस्यों सहित सात सदस्य हैं, जबकि स्वीकृत सदस्यों की संख्या आठ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia