लोकसभा चुनाव: प्रियंका गांधी ने असम के सिलचर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने असम की सिलचर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शुष्मिता देव के समर्थन में एक रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सिलचर सीट के लिए लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान किये जाएंगे।

कांग्रेस पार्टी की महासचिव इन दिनों पूरे जोश के साथ लोकसभा चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। रविवार को प्रियंका ने असम के सिलचर में एक रोड शो किया। दरअसल सिलचर से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के समर्थन में प्रियंका ने यह रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बता दें कि कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका पहली बार उत्तर प्रदेश के बाहर किसी राज्य में रोड शो कर रही हैं।
असम की सिलचर लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर है। सुष्मिता देव के खिलाफ बीजेपी ने राजदीप रॉय बंगाली को मैदान में उतारा है। असम की एआईयूडीएफ ने कांग्रेस के समर्थन का ऐलान करते हुए सिलचर सीट से अपना कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है। फिलहाल प्रियंका पहली बार उत्तर प्रदेश से बाहर किसी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने आयीं हैं।
महासचिव बनने के बाद से ही प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रोड शो कर चुकी हैं। इससे पहले प्रियंका ने उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा के समर्थन में एक रोड शो किया था, जिसमें हजारों की तादात में लोग इकट्ठा हुए थे। गाजियाबाद में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान किये गए थे।
गौरतलब है कि आगामी लोकभा के दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को देश के 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान किये जाएंगे। इन सीटों में असम की सिलचर लोकसभा साट भी शामिल है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Assam
- Lok Sabha Elections 2019
- असम
- लोकसभा चुनाव 2019
- Silchar Loksabha
- Priyanka Gandhi Road Show
- सिलचर लोकसभा
- प्रियंका गांधी का रोड शो