लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है। दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होगा। 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुल बंद हो चुका है। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की कुल 97 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में अलग-अलग पार्टियों के कुल 1644 दिग्गज इस बार मैदान में होंगे।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 3, महाराष्ट्र की 10, तमिलनाडु की 39, कर्नाटक की 14, ओडिशा की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटें, मणिपुर, त्रिपुरा और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान होगा।

नवजीवन ग्राफिक्स 
नवजीवन ग्राफिक्स 

दूसरे चरण के उम्मीदवारों में 251 ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 167 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा इस चरण में 423 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि 16 उम्मीदवारों ने अपनी शून्य संपत्ति घोषित की है।

नवजीवन ग्राफिक्स 
नवजीवन ग्राफिक्स 

दूसरे चरण के लिए कुल 1644 उम्मीदवारों में 120 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें डीएमके की कनिमोझी, कांग्रेस की सुष्मिता देव, बीजेपी की प्रीतम मुंडे और हेमा मालिनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

कर्नाटक में टुमकुर सीट से पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा जेडीएस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
एचडी देवगौड़ा

कर्नाटक की मंड्या सीट से कर्नाटक सीएम के बेटे निखिल कुमारास्वामी जेडीएस से लड़ रहे हैं चुनाव।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
निखिल कुमारास्वामी

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट से नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला हैं मैदान में।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट से बीजेपी ने डॉक्टर जितेंद्र सिंह को बनाया है उमीदवार।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
जितेंद्र सिंह

तमिलनाडु की नीलगिरीस लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके पार्टी के ए. राजा की किस्मत दांव पर।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
ए. राजा

तमिलनाडु की तुत्थूकुडी सीट से डीएमके की कनिमोझी हैं उम्मीदवार।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
कनिमोझी

शिवगंगा सीट से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ रहे हैं चुनाव।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
कार्ति चिदंबरम

असम की सिल्चर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुष्मिता देव चुनावी मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
सुष्मिता देव

यूपी की मथुरा सीट से फिल्म अभिनेत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद हेमा मालिनी एक बार फिर अजमा रही है किस्मत।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
हेमा मालिनी

यूपी की फतेहपुर सीकरी सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर हैं उम्मीदवार।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
राज बब्बर

बिहार की कटिहार सीट से तारिक अनवर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
तारिक अनवर

महाराष्ट्र की सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे एक बार फिर चुनाव मैदान में।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
सुशील कुमार शिंदे

महाराष्ट्र की बीड सीट से बीजेपी ने गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे को उतरा है मैदान में ।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
प्रीतम मुंडे

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण इस बार नंदेड़ लोकसभा सीट से मैदान में है।

लोकसभा चुनाव 2019: थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 18 अप्रैल को होगा मतदान
अशोक चव्हाण

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia