लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी बहुत कमजोर स्थिति में, वादाखिलाफी उसके डीएनए में, अखिलेश का दावा

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘बीजेपी झूठ क्यों बोलती है। वादाखिलाफी उसके डीएनए में है। किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा था, वह वादा ही रह गया। नौजवानों को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा था, वह वादा भी बीजेपी नेता भूल गए।’’

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी बहुत कमजोर स्थिति में है
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी बहुत कमजोर स्थिति में है
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुत कमजोर स्थिति में है जबकि समाजवादी पार्टी एवं ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ बहुत मजबूत स्थिति में है।

उन्होंने कहा,‘‘बीजेपी ‘पीडीए’ से घबराई हुई है। बीजेपी ने पीडीए-पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यको सहित महिलाओं एवं आदिवासियों को भी धोखा दिया है। किसान त्रस्त है, नौजवान पस्त है। जनता ने इस बार बीजेपी को राम-राम करके विदाई देने का मन बना लिया है।’’

सपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक यादव ने यहां कहा कि पीडीए में सबका सम्मान और अधिकार सुरक्षित है जबकि बीजेपी के ‘सबके साथ’ के नारे से समाज की गैरबराबरी समाप्त नहीं होने वाली है।

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी में सबकी समानुपातिक भागीदारी कहां है? नौकरी में आरक्षण देने और जातीय जनगणना से बीजेपी को परहेज है। जातीय जनगणना से सामाजिक न्याय का रास्ता खुलता है।’’


यादव ने कहा कि महंगाई कम नहीं हो रही है, चुनावी बॉण्ड वसूली का माध्यम है। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉण्ड में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है तथा ईडी, सीबीआई, आईटी के जरिए डरा धमकाकर वसूली की गई।

उन्होंने बीजेपी अपराधियों का गोदाम करार देते हुए कहा कि उसका एजेण्डा अमानवीय है तथा संसदीय व्यवस्था पर वह आघात कर रही है।

यादव ने कहा, ‘‘बीजेपी झूठ क्यों बोलती है। वादाखिलाफी उसके डीएनए में है। किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा था, वह वादा ही रह गया। नौजवानों को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा था, वह वादा भी बीजेपी नेता भूल गए।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा नौजवानों का भविष्य अंधकार में है तथा बीजेपी सरकार में जो भर्तियां हुई उन सभी भर्तियों के पेपर जानबूझ कर लीक कराये गए ताकि नौजवानों को नौकरी न देना पड़े।

यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीजेपी ने सब कुछ चौपट कर दिया है तथा गरीबों के इलाज की व्यवस्था नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का सपना है कि किसान, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक सभी खुशहाल हों एवं सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों का पालन हो।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia