‘बीजेपी हराओ, कॉरपोरेट भगाओ’, लोकसभा चुनाव में लोगों से भाजपा को दंडित करने का आग्रह करेगा SKM

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह रजेवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने की योजना के तहत 21 मई को पंजाब के जगरांव में एक रैली आयोजित की जाएगी।

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-2021 में विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह लोगों से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दंडित करने का आग्रह करेगा।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह रजेवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने की योजना के तहत 21 मई को पंजाब के जगरांव में एक रैली आयोजित की जाएगी।

रजेवाल ने कहा, “हमारा नारा ‘बीजेपी हराओ, कॉरपोरेट भगाओ’ होगा।”


दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई किसान मजदूर महापंचायत के दौरान बीजेपी के विरोध का निर्णय लिया गया था। 14 मार्च को हुई महापंचायत में हजारों किसानों ने भाग लिया था, जिसमें कृषि क्षेत्र के संबंध में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था।

रजेवाल ने कहा कि 21 मई की जगरांव रैली के लिए किसानों को लामबंद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध करने और उन्हें हराने के लिए प्रश्नावली तैयार कर जनता के बीच बांटने का भी निर्णय लिया गया है।

एक सवाल के जवाब में रजेवाल ने कहा, "हम लोगों से बीजेपी को दंडित करने के लिए कहेंगे और साथ ही जीतने की संभावना वाले उम्मीदवार को वोट देने का आग्रह करेंगे। हम किसी एक पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे।"

पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia