मध्य प्रदेश के सिंगरौली में ‘चमत्कार’, 70 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम को सुरक्षित निकाला गया बाहर

बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर के बाद आस-पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के कुछ ही घंटों बाद बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले जिले के चितरंगी गढ़वा थाना इलाके के खैड़ोर गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचा लिया गया है। 70 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूल में रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने बाहर निकाल लिया है। राहत की बात यह है कि बच्चा सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि सुबह खेलते वक्त यह बच्चा बोरवेल में गिर गया था। बोरवेल बच्चे के पिता का ही है, जिसमें वह गिर गया था।।

बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर के बाद आस-पास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बोरवेल के पास जेसीबी की मदद से एक गड्ढा खोदा गया था, जहां से इस बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बच्चे के बोरवले से बाहर निकलने के बाद परिजनों के साथ प्रशासन की टीम ने भी राहत की सांस ली है।

देश में इससे पहले बोरवेल में गिरने से कई बच्चों की जान जा चुकी है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी किए थे। लेकिन कोर्ट की गाइडलाइन्स के बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं और बोरवेल को खुले में छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से इस तरह के हादसे हो जाते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Jan 2019, 12:20 PM