मध्य प्रदेश: पैसे देकर बुलाई जा रही है मोदी की रैली के लिए भीड़, बीजेपी नेता का ऑडियो वायरल

मध्य प्रदेश में एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसने बीजेपी के खेमे में भूचाल ला दिया है। इस ऑडियो में विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टंडन और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह के बीच हुई बातचीत का है। इसमें कहा गया है कि मोदी की रैली में लोगों को बुलाने के लिए पैसे बांटने की जरूरत है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावी माहौल के दौरान राजनीतिक पार्टियों के ऑडियो और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। अब एक ऑडियो और सामने आया है जिसने बीजेपी के खेमे में भूचाल ला दिया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए यह ऑडियो सौंपा है। आयोग को सौंपे गए इस ऑडियो में चौंकाने वाले बातचीत सामने आए हैं। इस ऑडियो के मुताबिक यह कहा गया है कि पीएम मोदी की रैली में लोग नहीं आ रहे हैं और लोगों को रैली तक लाने के लिए पैसे बांटने की जरुरत है। यह ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में कहा गया है:

पहला शख्स ने कहा- सर टंडन बोल रहा हूं विदिशा से।
दूसरा शख्स का जवाब: हां टंडन क्या चल रहा है?
पहला शख्स: थोड़ी सी फंड की समस्या आ रही थी। पार्टी फंड से थोड़ी मदद मिल जाती तो।
दूसरा शख्स: अरे, तुमको क्या समस्या आ गई?
पहला शख्स: बहुत समस्या है सर, बिना पैसे के कोई काम ही नहीं करना चाह रहा।
दूसरे तरफ से आवाज: तुम तो हो सक्षम।
पहला शख्स: सक्षम तो हूं सर, मैने डेढ़ करोड़ रुपए अपनी जेब से खर्च कर दिए, लेकिन सर पार्टी फंड से कुछ मिल जाता।
दूसरा शख्स: अरे तुम चुनाव लड़ रहे हो या पैसा बांट रहे हो। 22 तुम्हारे अकाउंट में आ चुके थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दो भेजे थे और शिवराज जी ने बताया 3 दिए हैं।
पहला शख्स: सर वो तो सब 25 तारीख की सभा है ना मोदीजी की, उसकी तैयारी में ही लग गए। कोई सुनने ही नहीं आना चाह रहा।
दूसरा शख्स: वो टेंडर का मिला था तुमको उसका क्या हुआ, नगरपालिका का।
पहला शख्स: आखिरी रात में शराब, पैसा ये बहुत लगेगा सर। बिना उसके कैसे जीत पाएंगे।
दूसरा शख्स: चलो करते हैं चर्चा शिवराज जी से, बताता हूं तुमको।
पहला शख्स: सर, 3 करोड़ लगेंगे ही लगेंगे। दारू, पैसा, साड़ी सब करेंगे सर। सीट निकाल लेंगे। नहीं हुआ तो हार जाएंगे सर।
दूसरा शख्स: ठीक है करते हैं चर्चा, लेकिन ध्यान रखना। चुनाव लड़ रहे हो, जीत कर ही आना।

कांग्रेस द्वारा शिकायत किये गए दावे के अनुसार, ऑडियो में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेहद नजदीकी माने जाने वाले विदिशा से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश टंडन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बीच हुई बातचीत है। इस ऑडियो में कार्यकर्ताओं के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि मुकेश टंडन ने इसे फर्जी बता दिया है और इसकी जांच की मांग की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Nov 2018, 1:39 PM