मध्य प्रदेश: वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश, इस साल ये तीसरा हादसा

गोहद थाने के प्रभारी दिनेश छारी ने बताया कि बुधवार की सुबह सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के आलोरी के पुरा के खेत में जा गिरा। इस विमान में दो पायलट सवार थे। दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बुधवार की सुबह वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। एक पायलट को कुछ चोटें आई हैं। यह मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट था। विमान में एक ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वॉड्रन लीडर बैठे थे। हादसे की सूचना के बाद सेना का एक हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और घायल को पायलट को ग्वालियर लेकर रवाना हुआ। वहीं हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में गांव के लोग जमा हो गए। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

मध्य प्रदेश: वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश, इस साल ये तीसरा हादसा

गोहद थाने के प्रभारी दिनेश छारी ने बताया कि बुधवार की सुबह सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के आलोरी के पुरा के खेत में जा गिरा। इस विमान में दो पायलट सवार थे। खबरों के मुताबिक, एक पायलट की गर्दन में चोट आने की आशंका जताई जा रही हैं।

मध्य प्रदेश: वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश, इस साल ये तीसरा हादसा

इस साल मिग क्रैश होने की यह तीसरी घटना है। विंग कमांडर अभिनंदन भी मिग-21 ही उड़ा रहे थे, जब वह क्रैश हो गया था। इसके बाद मार्च में राजस्थान के बीकानेर में भी एक मिग-21 क्रैश हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia