मध्य प्रदेश: शाजापुर में वोट मांगने गए बीजेपी विधायक पर ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, कार में जान बचाकर भागे

बीजेपी विधायक अरुण भीमावद कार में बैठे थे। नाराज ग्रामीणों को बीजेपी के कार्यकर्ता समझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों ने विधायक समेत बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता से वोट मांगने जा रहे बीजेपी नेताओं और विधायकों की जमकर किरकिरी हो रही। लगातार बीजेपी के नेताओं को जनता के बीच विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला शाजापुर के दुपाड़ा गांव में सामने आया है। जहां वोट मांगने पहुंचे मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावद ग्रामीणों से पिटते-पिटते बचे। खबरों के मुताबिक, इलाके में विकास नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक को काले झंडे दिखा।

बताया जा रहा है कि वोट मांगने पहुंचे बीजेपी विधायक कार में बैठे हुए थे। इस बीच बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता ग्रामीणों को समझाने के लिए कार से नीचे उतरे। नाराज ग्रामीणों को बीजेपी के कार्यकर्ता समझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों ने विधायक समेत बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बीजेपी के कार्यओं की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की और पत्थर भी फेंके।

ग्रामीण पथराव और लाठी-डंडों से बीजेपी के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर रहे थे और बीजेपी विधायक कार में बैठे हुए थे। इस बीच ड्राइवर बीजेपी विधायक को कार में लेकर भागने लगा। गुस्साए ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक के कार पर पथराव किया। ग्रामीणों के बीच फंसे बीजेपी विधायक जैसे-तैसे मौके से निकलने में कामयाब हुए। खबरों के मुताबिक, ग्रामीणों में एक व्यक्ति जो खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा था। उसका कहना था कि वह कई बार विधायक के पास काम लेकर पहुंचा, लेकिन उन्होंने उसका काम नहीं किया।

लालघाटी पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को दुपाड़ा गांव में बीजेपी विधायक भीमावद जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। जनसंपर्क के दौरान विवाद हो गया। लालघाटी के टीआई केके चौबे ने बताया कि विवाद में एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के 2 लोगों के घायल हुए हैं। विधायक अरुण भीमावद की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीण पक्ष की ओर से भी मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह पहली बार नहीं जब बीजेपी नेता को जनता के विरोध सामना करना पड़ा है। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में उनकी पत्नी साधना और बेट कार्तिकेय चौहान का भी लोग विरोध कर चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia