मध्य प्रदेश: बीजेपी की सीनाजोरी, बैट से अधिकारी को पीटने वाले नेता को पोस्टर लगाकर कर किया सैल्यूट

इंदौर में निगम अधिकारी की पिटाई करने के बाद बीजेपी विधायक अकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने उनके पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में आकाश की तस्वीर के नीचे ‘सैल्यूट आकाश जी’ लिखा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंदौर में निगम अधिकारी की पिटाई करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के बेटे और विधायक अकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने इलाके में उनके पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में आकाश की तस्वीर के नीचे ‘सैल्यूट आकाश जी’ लिखा था। हालांकि मध्य प्रदेश नगर निगम ने कार्यवाई करते हुए इन पोस्टरों को हटवा दिया है। जिस अधिकारी को विधायक आकाश ने पीटा था उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उसे एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि अधिकारी की पिटाई करने के बाद बुधवार शाम को आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आकाश जेल में बंद हैं और पिछले दो दिन में मध्य प्रदेश की कई अदालतों ने उनकी जमानत अर्जियां खारिज कर दी हैं।

इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को जिस नगर निगम अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई की थी, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारी को एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। पलासिया क्षेत्र स्थित इस निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने शुक्रवार को बताया , ‘ नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बायस (46) को बृहस्पतिवार देर शाम उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की शिकायत पर आईसीयू में भर्ती किया गया।

गौरतलब है कि बुधवार को इंदौर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक जर्जर मकान को तोड़ने आये नगर निगम के अधिकारियों को बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बल्ले से पीटा था। पिटाई के बाद अधिकारी को गंभीर चोटें आई थीं।


मीडिया के सवाल पर भड़क गए थे आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय

आकाश द्वारा नगर निगम अधिकारी की पिटाई मामले में जब एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया तो इस पर उन्होंने भड़क कर कहा, ‘ तुम जज नहीं हो तुम्हारी औकात क्या है।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia