'बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय, तत्काल पांच साल की गारंटी लागू होगी', कांग्रेस का दावा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने महागठबंधन के कई चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, "इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार तय है। इसके सत्ता में आते ही बिहार के लिए महागठबंधन की पांच साल की गारंटी लागू होगी।"

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले सोमवार को दावा किया कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनना तय है और सत्ता में आते ही यह गठबंधन अपने चुनावी वादों पर अमल शुरू कर देगा।
बिहार में मंगलवार को 122 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है। बीते 6 नवंबर को 121 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हुआ था। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
युवाओं के भविष्य से अंधेरा छटेगा- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "महागठबंधन सरकार बिहार को 20 वर्षों की लाचार व्यवस्था से मुक्ति दिलाएगी। अब पलायन रुकेगा, युवाओं के भविष्य से अंधेरा छटेगा, हर-घर नौकरी से उनका कल संवरेगा!"
उन्होंने कहा, ‘‘अब अन्याय का करेंगे अंत, सामाजिक न्याय से बदलेंगे बिहार। दलित, महादलित, आदिवासी, पिछड़े, अति-पिछड़े, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों और अल्पसंख्यकों को मिलेंगे उनके अधिकार।"
खड़गे का यह भी कहना था, "महिला, किसान, युवा समेत समाज के हर वर्ग का होगा आर्थिक उत्थान, राज्य की तस्वीर बदलने के लिए, बिहार की जनता कर चुकी है प्रस्थान।"
'बिहार में महागठबंधन की सरकार तय'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने महागठबंधन के कई चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, "इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार तय है। इसके सत्ता में आते ही बिहार के लिए महागठबंधन की पांच साल की गारंटी लागू होगी।"
उन्होंने कहा, "बिहार में युवाओं को हर घर नौकरी: हर परिवार को एक सरकारी नौकरी मिलेगी, महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सहायता, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा।"https://x.com/Jairam_Ramesh/status/1987764833840939340
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia