हनुमान चालीसा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे की चेतावनी- अगर दादागीरी करोगे तो हमें पता है कैसे...

उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर आप घर पर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं तो स्वागत है... लेकिन अगर तुम दादागीरी करोगे तो हमें पता है कि कैसे इससे निपटना है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में आज कल धर्म को लेकर खूब राजनीति हो रही है। लगता है जैसे महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे न तो राजनीतिक दलों के लिए और न ही न्यूज चैनल के लिए कोई मुद्दा रह गया है। आज कल हनुमान चालीसा को लेकर भी कई विवाद सामने आए हैं। कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र में भी देखने को मिला है। कोई सड़क पर हनुमान चालीसा पाठ करने पर अड़ा है तो कोई सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर। इन्हीं सब विवाद पर सीएम उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा करने वालों को चेतावनी दी है। उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर आप घर पर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं तो स्वागत है... लेकिन अगर तुम दादागीरी करोगे तो हमें पता है कि कैसे इससे निपटना है। शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे ने ये हमें हिन्दुत्व के जरिये सिखाया है। " उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके पिता बाल ठाकरे के समय से ही उनके घर साधु-संतों का आना-जाना रहता है। उन्होंने कहा, यदि आपके पास हिंदुत्व का जाप करने की परंपरा नहीं है, तो आप हमारे पास आ सकते हैं। लेकिन ऐसा करने का एक तरीका है। मैंने इसे बचपन से देखा है। साधु और संत जब घर आते हैं, तो दीवाली और दशहरा होता है। हमारे घर में है साधुओं और संतों द्वारा हमेशा दौरा किया जाता था, भले ही दशहरा हो या न हो। वे तब आते थे जब बालासाहेब जीवित थे। वे अभी भी घर आते हैं।

महाराष्ट्र के सीएम ने बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों से वो (बीजेपी) कह रहे हैं कि शिवसेना ने हिन्दुत्व छोड़ दिया है। हमने क्या छोड़ दिया है, क्या हिन्दुत्व धोती है। वो हम पहनते हैं और निकालते हैं। हमें एक बात याद रखनी होगी। जो हमें हिन्दुत्व के नाम पर लेक्चर दे रहे हैं, उन्होंने हिन्दुत्व के लिए क्या किया है।" उद्धव ठाकरे ने तीखा हमला करते हुए कहा, जब बाबरी मस्जिद गिराई गई तो वे बिलों में घुस गए। राम मंदिर निर्माण का फैसला सरकार का नहीं, बल्कि कोर्ट का था। जब इसके निर्माण का निर्णय़ हुआ तो ये लोग झोला लेकर निकल पड़े। कहां है आपका हिन्दुत्व?"


बता दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसको लेकर कई विवाद हुए, राणा दंपति को मुंबई पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं बीजेपी नवनीत राणा का समर्थन कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia