महाराष्ट्रः तेज हुई सनातन संस्था पर प्रतिबंध की मांग, बड़ी मात्रा में बरामद हुए थे विस्फोटक 

दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था के खिलाफ सीबीआई और महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई के बीच विपक्षी दलों ने संस्था और उसके नेताओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पिछले दिनों संगठन से जुड़े एक शख्स के घर से एटीएस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में सनातन संस्था से जुड़े एक शख्स के घर से पिछले दिनों भारी मात्रा में हथियार औऱ विस्फोटक बरामद होने के मामले में विपक्ष ने सरकार से सनातन संस्था और उसके नेताओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एसपी के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने केंद्र और राज्य सरकार से संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए ईद पर विभिन्न मस्जिदों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है। आजमी ने कहा कि एटीएस ने इस बाता का खुलासा किया है कि महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक तनाव भड़काने और आतंकवादी हमले की बड़ी साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एटीएस ने पालघर से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए थे। आजमी ने कहा कि हथियार बरामद होने के बाद महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख अतुलचंद्र कुलकर्णी को भी कड़ी सुरक्षा मुहैया करायी जानी चाहिए।

कांग्रेस नेता राधाकृष्णा विखे पाटील ने भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से 'सनातन संस्था' के संस्थापक अध्यक्ष जयंत बी अठावले को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'संस्था' की गतिविधियां आतंकवादी गतिविधियों से कम नहीं हैं। उन्होंने 'संस्था' पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। हालिया पुलिस कार्रवाई का हवाला देते हुए विखे पाटील ने कहा कि उनके पास पक्की जानकारी थी कि लगभग 500 युवाओं को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है और जिसका पता लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए अठावले को गिरफ्तार किया जाना जरूरी है, ताकि 'सनातन संस्था' की कार्यप्रणाली और उसकी योजनाओं का पता चल सके।

वहीं मंगलवार को बड़ी संख्या में 'सनातन संस्था' और 'हिंदू जनजागरण समिति' के कार्यकर्ताओं ने पुणे में एक जुलूस निकाला और महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान बैनर, पोस्टर और तख्तियां लिए जुलूस में शामिल कार्यकर्ता हिंदू एकता के नारों के साथ-साथ पिछले दिनों मार दिए गए नरेंद्र दाभोलकर की संस्था महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की निंदा कर रहे थे। हालांकि, 'हिंदू जनजागरण समिति' के संयोजक पराग गोखले ने कहा कि दाभोलकर, गोविंद पानसरे, एम एम कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्या में न तो उनका संगठन और न ही 'संस्था' शामिल है।

बता दें कि 9 अगस्त की देर रात महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई स्थित नाला सोपारा इलाके में सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत नाम के एक शख्स के घर और दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया था। एटीएस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि वैभव का संबंध सनातन संस्था से है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले कर्नाटक में पत्रकार गौरी लंकेश की हुई हत्या के मामले में एटीएस ने परशुराम वाघमारे और केटी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों से पूछताछ में गौरी लंकेश, नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पनसारे की हत्या में भी संस्था से जुड़े लोगों का नाम आया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia