महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे की आज दूसरी कठिन परिक्षा, विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव बड़ी चुनौती

सदन के नियमों के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव गोपनीय तरीके से होता है, लेकिन महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार क्रॉस वोटिंग और विधायकों के टूटने के डर से विश्वास मत की तरह यहां भी ओपन वोटिंग की मांग कर सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शनिवार को विश्वासमत हासिल करने के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आज दूसरी बड़ी चुनौती से होकर गुजरना है। महाराष्ट्र में आज विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस पद के लिए बीजेपी की ओर से मुरबाड के विधायक किशन कथोरे और कांग्रेस की ओर से नाना पटोले का नामांकन दाखिल कराया गया है। हालांकि नाना पटोले से पहले कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का नाम सामने आरहा था, लेकिन शनिवार को विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने नाना पटोले के नाम की घोषणा की।

सदन के नियमों के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव गोपनीय तरीके से होता है, लेकिन महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार क्रॉस वोटिंग और विधायकों के टूटने के डर से विश्वास मत की तरह यहां भी ओपन वोटिंग की मांग कर सकती है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पहले ही कहा था कि चुनाव खुले मतदान से ही होगा।


बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महा विकास अघाड़ी (MVA) ने शनिवार को यहां 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया था । शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के महागठबंधन को विश्वास मत के लिए न्यूनतम 145 वोट की जरूरत थी, लेकिन उन्हें कुल 169 मत मिले। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 105 विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया, जबकि चार विधायक तटस्थ रहे और उन्होंने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के भतीजे व पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रोहित पवार और ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर सरकार के पक्ष में मतदान किया।

जिन विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया, उनमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (MCP) के एक-एक विधायक और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल-ए-मुस्लमीन (AIMIM) के दो विधायक शामिल थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia