लोकपाल समिति की बैठक में शामिल होने से मल्लिकार्जुन खड़गे का इंकार, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकपाल नियुक्ति चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेने के अधिकार के बिना विशेष आमंत्रित व्यक्ति के तौर पर मेरी मौजूदगी, विचार दर्ज करना और मतदान करना ढकोसला होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकपाल नियुक्ति पर आयोजित चयन समिति की बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। खड़गे ने इसे लेकर पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। पीएम को लिखे गए पत्र में खड़गे ने कहा, “विशेष तौर पर भेजा गया निमंत्रण सबसे जरूरी भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी समूह की चयन प्रक्रिया से विपक्ष की आवाज को अलग करने का एक सम्मिलित प्रयास है।” सरकार ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकपाल नियुक्ति चयन समिति की बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र में आगे कहा, “ लोकपाल नियुक्ति चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेने के अधिकार के बिना विशेष आमंत्रित व्यक्ति के तौर पर मेरी मौजूदगी, मेरे विचार दर्ज करना और मतदान करना एक ढकोसला होगा, जिसका लक्ष्य यह दिखाना है कि चयन प्रक्रिया में विपक्ष ने हिस्सा लिया था।” उन्होंने आगे लिखा, “इन हालातों में लोकपाल अधिनियिम 2013 की पवित्रता को बनाए रखने के लिए मुझे विशेष आमंत्रित व्यक्ति के निमंत्रण को अस्वीकार करना चाहिए।’’

लोकपाल नियुक्ति पर चयन समिति की 1 मार्च को बैठक होनी है, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पीएम नरेंद्र मोदी और सीजेआई दीपक मिश्रा भी हिस्सा ले रहे हैं। इसी बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे को भी सरकार ने आमंत्रित किया है।

लोकपाल अधिनियम के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष का नेता ही चयन समिति का सदस्य होता है और खड़गे विपक्ष के नेता नहीं हैं।

लोकपाल को देश के शीर्ष अधिकारियों समेत प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने का अधिकार होगा। लोकपाल और लोकायुक्त कानून 2013 में लोकसभा और राज्यसभा की सहमति से पास हुआ था। लेकिन, अब तक केंद्र सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Mar 2018, 3:27 PM