ममता बनर्जी ने मोदी से कहा- एयर स्ट्राइक की जानकारी विपक्ष को दें पीएम और बताएं कितने आतंकी मारे?

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा है कि, ‘विपक्ष होने के नाते हम ऑपरेशन और एयरस्ट्राइक की पूरी जानकारी चाहते हैं। सरकार बताए कि कहां बम गिराए गए, कितने लोग उसमें मारे गए?’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री द्वारा कोई सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाने को लेकर नाराजगी जताई है। ममता बनर्जी ने कहा है कि एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री को एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर ऑपरेशन की जानकारी साझा करनी चाहिए थी।

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा है कि, 'विपक्ष होने के नाते हम ऑपरेशन और एयरस्ट्राइक की पूरी जानकारी चाहते हैं। सरकार बताए कि कहां बम गिराए गए, कितने लोग उसमें मारे गए?'

ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया का हवाला देते हुए कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्टस में एक मौत की बात कही गई है। जबकि न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे अखबार ने लिखा है कि इस ऑपरेशन में कोई नहीं मारा गया। इसलिए विपक्ष होने के नाते हम इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं।

ममता ने एक बार फिर से पीएम नरेंद मोदी पर चुनाव से पहले जवानों के खून पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ ऐसा कोई कैसे कर सकता है।

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तानी सीमा में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस ऑपरेशन में कितने आतंकी मारे गए इसका कोई आंकड़ा नहीं जारी किया गया था। लेकिन ये जरूर कहा गया था कि हमले से जैश को भारी नुकसान हुआ है, उसके कई कमांडर और आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने किसी भी तरह के नुकसान से इनकार किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia