मणिपुर सरकार ने ईस्टर को कार्यदिवस घोषित करने का आदेश लिया वापस

राज्य सरकार ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा था कि वित्तीय वर्ष के आखिरी कुछ दिनों में शनिवार और रविवार होने के बावजूद कार्यालयों के सुचारू कामकाज के मद्देनजर 30 और 31 मार्च को सरकारी विभागों में कार्य दिवस होंगे।

मणिपुर सरकार ने ईस्टर को कार्यदिवस घोषित करने का आदेश वापस लिया
मणिपुर सरकार ने ईस्टर को कार्यदिवस घोषित करने का आदेश वापस लिया
user

पीटीआई (भाषा)

मणिपुर सरकार ने 31 मार्च यानी ईस्टर रविवार को ‘‘कार्य दिवस’’ के रूप में घोषित करने के अपने एक दिन पुराने आदेश को बृहस्पतिवार को वापस ले लिया। ईसाई समुदाय के विरोध के बाद आदेश वापस लिया गया है।

दुनिया भर में ईसाई ईस्टर त्योहार मनाते हैं, जो यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन उनके पुनर्जीवित होने का प्रतीक है।

राज्य सरकार ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा था कि वित्तीय वर्ष के आखिरी कुछ दिनों में शनिवार और रविवार होने के बावजूद कार्यालयों के सुचारू कामकाज के मद्देनजर 30 और 31 मार्च को सरकारी विभागों में कार्य दिवस होंगे।


शासन ने बृहस्पतिवार को अपने इस आदेश में संशोधन किया।

सामान्य प्रशासन विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘27 मार्च के सरकारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए, मणिपुर के राज्यपाल द्वारा यह घोषणा की जाती है कि केवल 30 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/निगमों/स्वायत्त निकायों सहित सभी सरकारी कार्यालय के लिए कार्य दिवस होगा।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia