मथुरा: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में युवा श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, मौत

उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन एक युवक को तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उसे मंदिर के बाहर स्थित सरकारी आकस्मिक चौकी पर लाया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बृहस्पतिवार को दर्शन करने पहुंचे युवा श्रद्धालु की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

बांकेबिहारी मंदिर की सुरक्षा में तैनात प्रभारी निरीक्षक अशोक कौशिक ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे की है।

उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन एक युवक को तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उसे मंदिर के बाहर स्थित सरकारी आकस्मिक चौकी पर लाया गया।

उन्होंने बताया कि वहां तैनात डॉ. यतींद्र एवं डॉ. धीरज ने प्राथमिक उपचार किया और इसके बाद उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. तन्वी दुआ ने उसे मृत घोषित कर दिया।


उन्होंने हृदयाघात की संभावना जताई है। लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के द्वारा पंचनामे की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। लेकिन उससे पूर्व शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बतायी जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia