अब राजनीति करेंगे ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन, 21 फरवरी को लेंगे इस पार्टी की सदस्यता

मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन जल्द ही राजनीतिक सफर पर निकलने वाले हैं। ई श्रीधरन जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन जल्द ही राजनीतिक सफर पर निकलने वाले हैं। ई श्रीधरन जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं। बीजेपी ने दावा किया कि मेट्रो मैन श्रीधरन 21 फरवरी को पार्टी की विजय यात्रा के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि केरल बीजेपी चीफ के सुरेंद्रन के नेतृत्व में बीजेपी 21 फरवरी से विजय यात्रा निकाल रही है।

दरअसल 21 फरवरी को केरल के कासरगोड में बीजेपी की विजय यात्रा निकलने वाली है। इसी दौरान मेट्रो मैन अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। केरल में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख के सुरेंद्र ने कहा कि श्रीधरन 21 फरवरी को कासरगोड से शुरू होने वाली पार्टी की 'विजय यात्रा' के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि श्रीधरन ने भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है। हालांकि, अब तक श्रीधरण की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Feb 2021, 1:45 PM