जम्मू-कश्मीर: बडगाम में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-17 क्रैश, 2 पायलट की मौत

विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी। हादसे के वक्त गरेंद गांव में मौजूद लोगों ने बताया कि विमान अचानक नीचे गिरने लगा जिसके बाद तेज़ धमाके की आवाज़ के साथ विमान खेत में आ गिरा और उसमें आग लग गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसेना का एक मिग 17 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। विमान में मौजूद दोनों पायलट की इस हादसे में मौत हो गई है। हादसा जम्मू कश्मीर के बडगाम से कुछ दूरी पर स्थित गरेंद गांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक़ इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी जिसके बाद विमान पेट्रोलिंग पर था और तभी कुछ खराबी के वजह से विमान गरेंद गांव के एक खेत में जा कर गिरा और गिरते ही विमान में आग लग गयी। बचाव दल के दस्ते के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है।

हादसे के वक्त गरेंद गांव में मौजूद लोगों ने बताया कि विमान अचानक नीचे गिरने लगा जिसके बाद तेज़ धमाके की आवाज़ के साथ विमान खेत में आ गिरा और उसमें आग लग गई। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर मंगलवार को बम गिराए थे जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है।

घटनास्थल पर मौजूद एसएसपी बडगाम ने एएनआई को बताया, “एक विमान क्रैश हुआ है लेकिन हम अभी किसी भी प्रकार का निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है। पुलिस की टेक्निकल टीम मौके पर मौजूद है जो जांच के बाद क्रैश की वजहों को सुनिश्चित करेगी। घटनास्थल पर दो शव मिले हैं जिनको वहां से निकाल लिया गया है और आगे भी हमारी खोज जारी है।”

बता दें कि पिछले लगभग 3 हफ़्तों में भारतीय वायुसेना के लगभग 5 विमान आग लगने की वजह से नष्ट हो चुके हैं। मिग विमान के क्रैश होने का यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले राजिस्थान के जैसलमेर से प्रशिक्षण उड़ान के बाद मिग 27 विमान क्रैश हो गया था। हालांकि इस हादसे में विमान के पायलेट को कोई नुक्सान नहीं हुआ था और वह पूरी तरह से सुरक्षित बाहर आने में कामयाब रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */