मोदी पर काल्पनिक कहानियां गढ़ने और झूठ बोलने का आरोप, स्टालिन बोले- ...पीएम का आरोप एक 'घटिया रणनीति'

डीएमके अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह बीजेपी ही थी जिसने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले का ‘‘मनीष कश्यप जैसे यूट्यूबर्स’’ द्वारा किए गए झूठे दावे जैसे फर्जी खबरों का समर्थन और प्रोत्साहन किया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्यों के बीच टकराव कराने की ‘‘घटिया रणनीति’’ अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें ‘‘सांप्रदायिक नफरत के दुष्प्रचार’’ से चुनाव में कोई मदद नहीं मिल रही है।

स्टालिन ने मोदी पर काल्पनिक कहानियां गढ़ने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों के नेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने संबंधी मोदी का आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठा है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिन पहले एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के दक्षिणी सहयोगियों ने उत्तर प्रदेश और सनातन धर्म का अपमान किया लेकिन दोनों ही दलों ने चुप्पी साधे रखी।

डीएमके अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह बीजेपी ही थी जिसने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले का ‘‘मनीष कश्यप जैसे यूट्यूबर्स’’ द्वारा किए गए झूठे दावे जैसे फर्जी खबरों का समर्थन और प्रोत्साहन किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी दावे समाज में विभाजन पैदा करने के उद्देश्य से किया गया एक प्रकार का नफरती दुष्प्रचार था।

कश्यप को पिछले साल तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर ‘‘हमलों’’ पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में (तमिलनाडु) पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कश्यप, पिछले महीने बीजेपी में शामिल हुए थे।

स्टालिन ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने पर कुछ नहीं कहा, जो उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए काफी लाभकारी होगा।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia