राजनीतिक फाएदे के लिए समाज को बांटने की कोशिश कर रही मोदी सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस नेता सिंघवी ने नए नागरिकता कानून को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी को नागरिकता दिए जाने के खिलाफ नहीं हैं बल्की हमें संशोधन अधिनियम में एक संप्रदाय को छोड़ने को लेकर आपत्ति है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा आर्थिक नीतियों और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन मोदी सरकार इन चुनौतियों से लड़ने की बजाय जुमलों से काम चला रही है। उन्होंने कहा कि 2016-17 में बेरोजगारी दर 9.65 फीसदी थी। यह अपने आप में बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि पिछले साल कुछ कम हुई लेकिन वापस एक बार फिर सवा सात फीसदी पर पहुंच गई है।

इसके अलावा कांग्रेस नेता सिंघवी ने नए नागरिकता कानून को लेकर कहा कि पार्टी उन सभी दावों को स्पष्ट तौर पर खारिज करती है जिनमें कहा जाता है कि कांग्रेस पूरी तरह से CAA का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि हम किसी को नागरिकता दिए जाने के खिलाफ नहीं हैं बल्की हमें संशोधन अधिनियम में एक संप्रदाय को छोड़ने को लेकर आपत्ति है।


सिंघवी ने कहा, "कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा हिंदुओं और अन्य समुदायों को नागरिकता देने का स्वागत और समर्थन करती है। हमारा विरोध इसलिए है कि एक विशेष समुदाय को नागरिकता क्यों नहीं दी जानी चाहिए-एक राजनीतिक दल के तौर पर यह मेरा सवाल है।"

सिंघवी ने इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने के लिए केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "इस सवाल को पूरे देश का नागरिक समाज लगातार पूछ रहा है, जिसका जवाब सरकार नहीं दे रही है।”

सिंघवी ने कहा कि सरकार का मकसद साफ है। उन्होंने कहा, "यह सरकार सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए समाज को बांटने की कोशिश कर रही है।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */