बेरोजगारी के बजाय बची-खुची नौकरियां खत्म करने पर उतरी मोदी सरकार, सीआरपीएफ में ‘सिपाहियों’ के 36000 पद खत्म

सीआरपीएफ के कई पदों के लिए तैयार कैडर समीक्षा रिपोर्ट में सामान्य डयूटी के सिपाहियों के 36,524 पद खत्म कर दिए गए हैं। फिलहाल बल में सिपाहियों के 1,66,717 पद स्वीकृत हैं, लेकिन अब यह घट कर 1,30,193 रह जाएगी। इस रिपोर्ट को मंजूर कर लिया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' की नई कैडर समीक्षा रिपोर्ट को मंजूरी मिल गई है। यह कैडर समीक्षा ग्रुप 'बी' और 'सी' के तहत आने वाले एग्जीक्यूटिव पदों के लिए की गई है। इस समीक्षा के तहत सीआरपीएफ में सामान्य डयूटी के सिपाहियों के 36,524 पद खत्म कर दिए गए हैं। वर्तमान में सीआरपीएफ में सामान्य डयूटी सिपाहियों के 1,66,717 पद स्वीकृत हैं। लेकिन अब नई कैडर समीक्षा रिपोर्ट के लागू होने के बाद यह संख्या घट कर 1,30,193 रह जाएगी।

सीआरपीएफ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बल में एक बार में इतने बड़े पैमाने पर सिपाहियों के पद खत्म कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं इस कैडर समीक्षा में नई भर्ती का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। हालांकि, इस समीक्षा में सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर/इंस्पेक्टर तक के 40,780 नए पदों का सृजन किया गया है, लेकिन दूसरी तरफ मौजूदा 42,278 पदों को खत्म भी कर दिया गया है।


वर्तमान में सीआरपीएफ में सूबेदार मेजर/इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के 3,275 पद स्वीकृत हैं। इस वर्ग में 2,996 नए पदों को मंजूरी मिली है। नई कैडर समीक्षा के बाद बल में सूबेदार मेजर/इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) की कुल संख्या 6,271 हो जाएगी। वहीं, बल में सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के 8,988 नए पदों को मंजूरी मिली है। वर्तमान में इस वर्ग में 8,415 पद स्वीकृत हैं। नई कैडर समीक्षा के बाद अब बल में सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) की संख्या 17,403 हो जाएगी।

इसके अलावा बल में मौजूदा एएसआई के 17,031 पदों को भी नई कैडर समीक्षा में बढ़ाया गया है। इस वर्ग में 5,754 नए पदों के सृजन की बात कही गई है। इस तरह नई कैडर समीक्षा रिपोर्ट के बाद बल में एएसआई की कुल संख्या 22,785 हो जाएगी। वहीं हवलदार (एग्जीक्यूटिव) के मौजूदा 42,987 पदों को बढ़ाते हुए 60,275 पद करने का फैसला किया गया है। नई समीक्षा में हवलदार (एग्जीक्यूटिव) के 5,754 पद खत्म करते हुए 23,042 नए पदों को मंजूरी दी गई है।

इस तरह अब नई कैडर समीक्षा रिपोर्ट के लागू होने के बाद सीआरपीएफ में सूबेदार मेजर/इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के 2,36,927 पद हो जाएंगे। मौजूदा समय में इन वर्गों के कुल पदों की संख्या 2,38,425 थी। इस तरह कुल पदों की बात करें तो भी सारा जोड़-घटाव करने के बाद लगभग 1500 पद खत्म हो रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Sep 2019, 11:17 PM