'गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए मोदी में आवश्यक गुणों का अभाव', गौरव गोगोई ने पीएम पर साधा निशाना

गौरव गोगोई ने उत्तर प्रदेश के लोगों का भी आभार जताते हुए कहा कि यहां की जनता ने राहुल गांधी का कद पीएम मोदी से ऊपर कर दिया है। यहां की जनता ने राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी से बड़ा जनादेश दिया है।

गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए मोदी में आवश्यक गुणों का अभाव: कांग्रेस
गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए मोदी में आवश्यक गुणों का अभाव: कांग्रेस
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार चलाने के लिए आपको बड़ा दिल और खुले, समावेशी दृष्टिकोण की आवश्यकता है।

 उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में ये गुण नहीं हैं। उनमें गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए इन आवश्यक गुणों का अभाव है।

गोगोई ने उत्तर प्रदेश के लोगों का भी आभार जताते हुए कहा कि यहां की जनता ने राहुल गांधी का कद पीएम मोदी से ऊपर कर दिया है। यहां की जनता ने राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी से बड़ा जनादेश दिया है। रायबरेली में राहुल गांधी की जीत का अंतर वाराणसी में पीएम मोदी से ज्यादा है।


गौरव गोगोई ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पूरे भारत में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है, विशेषकर उन राज्यों में जो परंपरागत रूप से बीजेपी का गढ़ माने जाते हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के मार्जिन में गिरावट आई है। यात्रा का प्रभाव पूर्वोत्तर तक भी बढ़ा है।

 दरअसल पूर्वोत्तर में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिला है। मणिपुर में दो, नागालैंड में एक, मेघालय में एक और असम में तीन सीटें कांग्रेस पार्टी को मिली हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia