वीडियो: मोदी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, कहा - ‘जो हाथ हिंदू महिला को छुए, वह बचना नहीं चाहिए’

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने बयान दिया है कि जो पुरुष हिंदू महिलाओं को छूते हैं उनके हाथ बचने नहीं चाहिए। हेगड़े ने यह बात कर्नाटक के कोडागु जिले में एक कार्यक्रम में कही। हेगड़े कई बार अपने बयानों के चलते विवादों में रहे हैं। वे मोदी सरकार में कौशल विकास राज्‍यमंत्री हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्री अनंत हेगड़े ने कहा है कि हिंदू महिला को छूने वाले हाथ को बचना नहीं चाहिए। कर्नाटक के कोडागु जिले में एक कार्यक्रम में अनंत हेगड़ने कहा कि, “हमारे सोचने के तरीके में बुनियादी बदलाव होना चाहिए। हमें इस पर करीबी नजर रखनी चाहिए कि हमारे आसपास क्‍या हो रहा है। बिना जाति या धर्म की परवाह किए, यदि कोई हाथ एक हिंदू लड़की को छूता है तो वह बचना नहीं चाहिए।”

अनंत हेगड़े ने हाल ही में केरल के सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के दर्शन करने के बाद कहा था कि यह घटना 'हिंदुओं का सरेआम बलात्‍कार है।' उन्‍होंने कहा था कि, 'केरल सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है। मैं कहना चाहूंगा कि यह पूरी तरह से हिंदुओं का दिनदहाड़े बलात्‍कार है।

इससे पहले भी वे विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि, “बीजेपी संविधान बदलने के लिए सत्‍ता में आई है और आने वाले समय में वह ऐसा करेगी।”

इसके अलावा धर्मनिरपेक्षता को लेकर भी हेगड़े ने एएक ऐसा बयान दिया था, जिससे विवाद शुरू हो गया था। उन्होंने कहा था, “जो लोग धर्मनिरपेक्ष होते हैं, वे अपनी जड़ों से अनजान होते हैं। एक नई परंपरा चलन में है जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने लगे हैं। मुझे खुशी होगी कि अगर कोई गर्व से यह कहता है कि वह लिंगायत, ब्राह्मण, हिंदू, मुस्लिम या ईसाई है। इससे पता चलता है कि उस व्यक्ति को यह मालूम है कि उसकी रगों में कौन सा खून है। जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या कहकर बुलाना चाहिए।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Jan 2019, 10:48 PM