अब मोदी के मंत्री ने भी माना, नोटबंदी और जीएसटी की वजह से देश में आई आर्थिक मंदी

मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य प्रतापचंद्र सारंगी ने अपने एक बयान में कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के कारण देश में आर्थिक मंदी आई है। सारंगी ने कहा कि मंदी की स्थिति पर जल्द ही काबू पाया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में आम जनता के बाद अब खुद बीजेपी मंत्री ने भी माना है कि नोटबंदी और जीएसटी देश में आर्थिक मंदी की मुख्य वजह हैं। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में केंद्रीय पूनी संयंत्र खादी और ग्रामोद्योग आयोग में शनिवार को निरीक्षण करने के लिए पहुंचे मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी ने अपने एक बयान में कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के कारण देश में आर्थिक मंदी आई है। सारंगी ने कहा कि मंदी की स्थिति पर जल्द ही काबू पाया जाएगा।

प्रतापचंद्र सारंगी ने कहा कि किसी भी कंपनी और उद्योग के कर्मचारियों से उनके नौकरी नहीं छीनी जाएगी। मंत्री ने कहा कि सुबह होने से पहले रात घनी होती है। मंदी से उद्योग धंधों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। इससे ऊबरने के लिए केंद्र सरकार कोशिशें कर रही हैं।

इस दौरान सारंगी गाय और राम के नाम पर राजनीतिक बयान देने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि गाय और राम राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रीय गौरव का मुद्दा है। गाय को किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने एक हजार गौशालाएं बनाने का संकल्प किया है जोकि अच्छी बात है। हम इस काम में सरकार की मदद करेंगे।


इस दौरान कमलनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव भी मौजूद रहे। सारंगी के बयान से पहले लाखन यादव ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल प्रदेश में शासन किया। मगर गाय और राम के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी सरकार ने गायों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने सारंगी से कहा कि आप इसे अन्यथा न लें क्योंकि आप अलग तरह के नेता हैं। आपकी सादगी हम जैसे नेताओं के लिए मिसाल है। इसके बाद उन्हें सलाह देते हुए मंत्री ने उन्हें राम और गाय के नाम पर राजनीति न करने को कहा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia