देशभर में मॉनसून सक्रिय, भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, जानें किन राज्यों में कब होगी बारिश
बिहार में 11-14 सितंबर और झारखंड में 11 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। पटना समेत गोपालगंज, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, पूर्वी चंपारण, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और भागलपुर जिलों में हल्की-मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है।

देशभर में मॉनसून अभी सक्रिय दौर में है। मौसम के मुताबिक, 11 से 16 सितंबर के बीच पूर्वोत्तर, पूर्वी और मध्य भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। इस दौरान तेज हवाएं, गरज-चमक, और भारी बारिश की संभावना है, खासकर उन राज्यों और जिलों में जहां भूस्खलन या बाढ़ का खतरा ज्यादा है।
किन राज्यों में कब होगी बारिश?
मध्य प्रदेश: 11 सितंबर को पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़: 11-14 सितंबर तक लगातार तेज बारिश के आसार हैं।
बिहार और झारखंड: बिहार में 11-14 सितंबर और झारखंड में विशेष रूप से 11 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। पटना समेत गोपालगंज, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, पूर्वी चंपारण, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और भागलपुर जिलों में हल्की-मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है।
ओडिशा: 11 और 12 सितंबर को कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
पश्चिम बंगाल और सिक्किम: 13 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 11-16 सितंबर के बीच हल्की-मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी।
उत्तर प्रदेश: पूर्वी यूपी में 11, 12, 15 और 16 सितंबर को, पश्चिमी हिस्सों में 12 सितंबर को विशेष बारिश के आसार हैं। गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी जिलों में 11 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड: 13-14 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट, विशेषकर पहाड़ी इलाकों में। भूस्खलन और बादल फटने का जोखिम अधिक है।
महाराष्ट्र-गोवा-कोंकण क्षेत्र: 12 से 16 सितंबर तक कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार हैं। विशेषकर सातारा, मुंबई, विदर्भ जिलों में अलर्ट है।
दक्षिण भारत तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक आदि में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। बिजली गिरने और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली-NCR में इस दौरान मौसम अपेक्षाकृत बदला-भरा रहेगा, लेकिन पूर्ण रूप से भारी बारिश की चेतावनी नहीं। बादल छाए रहने और हवा की गति बढ़ने की संभावना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia