मध्य प्रदेशः मीडिया को पैसे खिलाने की बात कह विवादों में घिरे बीजेपी के नए अध्यक्ष राकेश सिंह

मध्य प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश सिंह पद संभालते ही विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में राकेश सिंह मीडिया को पैसे देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।

फोटोः स्क्रीनशॉट
फोटोः स्क्रीनशॉट
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश सिंह ने मीडिया पर गंभीर टिप्पणी कर राज्य की सियासत को गरमा दिया है। सोशल मीडिया साइटों पर वायरल एक वीडियो में राकेश सिंह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, "कवरेज तो हमें तब मिलेगा जब मीडिया को कुछ (उंगलियों से पैसे का इशारा करते हुए) मिलेगा।" इस विवाद के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी जहां सफाई दे रही है, वहीं कांग्रेस ने राकेश सिंह पर मीडिया से माफी मांगने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

विवादित वीडियो को लेकर बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने सफाई देते हुए कहा कि राकेश सिंह ने यह कहा था कि कवरेज तो तब मिलेगा, जब वे बोलेंगे। उन्होंने जो कहा, उसका गलत मतलब निकाला जा रहा है।

इस मामले पर कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राकेश सिंह द्वारा मीडिया पर पैसे लेकर कवरेज करने का आरोप लगाए जाने की निंदा करते हुए कहा कि राकेश सिंह को तत्काल मीडिया से माफी मांगनी चाहिए। अजय सिंह ने कहा, “बीजेपी हमेशा लोकतंत्र के सभी स्तंभों के प्रति उपेक्षा का भाव रखती है। चाहे न्यायपालिका हो, कार्यपालिका हो, विधायिका हो या चौथा स्तंभ मीडिया हो, उसे हमेशा अपने नियत्रंण में रखने का प्रयास करती है।”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यही कारण है कि राकेश सिंह ने वह सच बोला है, जो बीजेपी का असली चरित्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों में मीडिया को नियंत्रित करने और उसे मोहमाया में फंसाने का इस सरकार ने हर संभव प्रयास किया है। बावजूद इसके जब भी सरकार की कमियां सामने आईं है, घोटाले और कारनामे सामने आए हैं, तब-तब मीडिया ने निष्पक्षता के साथ कवरेज किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जो आरोप लगाया है, वह प्रदेश के समूचे मीडिया का अपमान है। इसके लिए उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस ने पूरे मामले में बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह से माफी मांगने की अपील की है. वहीं बीजेपी ने इसे इस मुद्दे पर बीजेपी के एक नेता ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस के बाद हुए एक मजाक को कांग्रेस मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। वैसे इस विवाद से एक बात तय है कि राज्य में चुनावी साल होने की वजह से पैसों के लेन-देन से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन राज्य और केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय पार्टी के एक जिम्मेदार पद पर बैठे नेता द्वारा मीडिया को लेकर की गई इस तरह की टिप्पणी काफी गंभीर है। बता दें कि जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह इसी हफ्ते बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए नंदकुमार सिंह चौहान के स्थान पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia