नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नाम पर कॉलोनियों का नामकरण अनैतिक: शिवानंद तिवारी

आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने शनिवार को कॉलोनियों का नामकरण नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नाम पर करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने शनिवार को कॉलोनियों का नामकरण नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नाम पर करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के भूमिहीनों को मकान बनाने और आवासीय सोसायटियों के विकास के लिए जमीन मुहैया कराने का फैसले सही है, लेकिन जिस तरीके से वे इसका श्रेय लेना चाहते हैं, वह 'बिल्कुल गलत' है।

तिवारी ने कहा, "राज्य सरकार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कॉलोनियों के नामकरण के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। जीवित व्यक्तियों, विशेष रूप से मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के नाम पर सरकार की पहल का श्रेय देना अनैतिक है, क्योंकि इसमें करदाताओं की गाढ़ी कमाई शामिल है।"


उन्होंने कहा, "कई सम्मानित नेता हैं- जैसे प्रथम दलित कवि हीरा डोम, जगलाल चौधरी, (जिनके बेटे को ब्रिटिश सेना ने गोली मार दी थी) पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री, दशरथ मांझी, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जग जीवन राम और बिहार के अन्य नेता, जो सम्मान के लायक हैं।"

गुरुवार को मानसून सत्र के आखिरी दिन भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने प्रदेश के हर जिले में भूमिहीन लोगों के लिए मुख्यमंत्री कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नाम से दो आवासीय कॉलोनियां विकसित करने की घोषणा की।


राय ने कहा कि कॉलोनियों का निर्माण शुरू हो गया है। बांका में पहली दो कॉलोनियां विकसित की जाएंगी, जहां राज्य सरकार हर भूमिहीन व्यक्ति को तीन-तीन डिस्मिल प्लाट राशि और मूलभूत सुविधाओं के साथ आवंटित करेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia