केकड़ों पर कत्ल का केस दर्ज कराने थाने पहुंचे एनसीपी कार्यकर्ता, जानिए क्या है पूरा मामला 

महाराष्ट्र के रत्नागिरी हुए डैम हादसे के लिए शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत द्वारा केकड़ों को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के युवा कार्यकर्ता शाहपुरी पुलिस स्टेशन पहुंचे और केकड़ों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के रत्नागिरी हुए डैम हादसे के लिए शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत द्वारा केकड़ों को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के युवा कार्यकर्ता शाहपुरी पुलिस स्टेशन पहुंचे और केकड़ों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की। डैम हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि मंगलवार देर रात मूसलाधार बारिश होने के बाद रत्नागिरी में स्थित तवरे डैम टूट गया था। इससे डैम के नीचे बसे 7 गांवों में बाढ़ आ गई थी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत ने अजीब तर्क देते हुए रत्नागिरी में बांध टूटने की घटना के लिए केकड़ों को जिम्मेदार ठहराया था। गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में जल संरक्षण मंत्री ने दावा किया कि तिवेर बांध में पिछले 15 सालों से पानी संरक्षित हो रहा है, लेकिन इसके पहले इसमें कोई दरार नहीं आई थी। सावंत ने कहा, “बांध साल 2004 में बना था और तब से इसमें कोई दरार नहीं आई.. हालांकि, बांध में केकड़ों की बड़ी समस्या है और इसी कारण से बांध में दरार आई है।”


मंत्री साहब के अजीब तर्क के बाद एनसीपी युवा कार्यकर्ता केंकड़ों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए। एनसीपी के युवा कार्यकर्ताओं ने शाहपुरी पुलिस स्टेशन में केकड़ों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एनसीपी कार्यकर्ताओें ने केंकड़ों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia