'NDA का मतलब 'नहीं देंगे अधिकार', लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की हो रही कोशिश', BJP पर बरसे तेजस्वी
तेजस्वी ने बिहार में उद्योगों की कमी, शुगर मिलों के बंद होने और पलायन जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि एनडीए सरकार इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से अपील की कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास असंभव है।

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है। आज (मंगलवार) इस यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। यात्रा शुरू करने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की। तेजस्वी ने कहा बिहार की जनता में महागठबंधन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए वोटर अधिकार यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "महागठबंधन के नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर जनता के बीच जा रहे हैं और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जनता में महागठबंधन के प्रति भारी उत्साह है और लोगों का प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है।"
एनडीए का मतलब है 'नहीं देंगे अधिकार'
तेजस्वी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, "हमारे वोटर अधिकार यात्रा से एनडीए नेताओं में बेचैनी साफ दिख रही है। हम पहले भी कह चुके हैं कि एनडीए का मतलब है 'नहीं देंगे अधिकार'। ये लोग लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। बिहार, जो लोकतंत्र की जननी है, वहां ये लोग लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे। आगामी चुनाव में जनता इन्हें करारा जवाब देगी।"
बिहार से पलायन के मुद्दे पर पीएम से सवाल
उन्होंने बिहार में उद्योगों की कमी, शुगर मिलों के बंद होने और पलायन जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि एनडीए सरकार इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से अपील की कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास असंभव है। उन्होंने कहा, "11 साल केंद्र में और 20 साल बिहार में एनडीए की सरकार रही, फिर भी बिहार की स्थिति जस की तस है। इसके लिए एनडीए ही जिम्मेदार है।"
बीजेपी के यूथ कॉन्क्लेव पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, "शिक्षा मंत्री को यह बताना चाहिए कि पटना को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा क्यों नहीं मिला।"
केंद्र में 'वोट चोरी' करनेवालों की सरकार- सहनी
वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने 'वोट चोरी' को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में बीजेपी 'वोट चोरी' नहीं करती तो आज महागठबंधन की सरकार होती।
मुकेश सहनी पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जनता हम पर ज्यादा भरोसा कर रही है और बीजेपी पर भरोसा नहीं कर रही इसलिए उन्होंने वोट चोरी की। अगर वो वोट चोरी नहीं करते तो लोकसभा चुनाव में हमारी जीत होती और हमारी सरकार बनती। 35 जगह वे वोट चोरी नहीं करते तो हमारी सरकार बन जाती। बीजेपी ने कहा था उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और वे 400 सीट जीतेंगे लेकिन वो 240 पर ही रुक गए। इससे स्पष्ट है कि जनता हमें समर्थन दे रही थी लेकिन वोट चोरी के कारण हमारी सरकार नहीं बनी।"
उन्होंने आगे कहा, "हम सब मिलकर मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे और गठबंधन दल के सहयोग से हमारी सरकार बनेगी।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia