कोरोना के नए सब-वेरिएंट ने बढ़ाया खतरा? केरल में 4 लोगों ने तोड़ा दम, 335 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन केरल में इसके नए वैरिएंट के मिलने से लोग थोड़े चिंतित जरूर हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोग अभी कोरोना की खौफनाक यादों को भूले भी नहीं थे कि कोविड के एक और वैरिएंट ने डराना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही देश में नए मामले भी बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक बीते दिन, रविवार को कोविड-19 के 335 नए मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है।

कोरोना से कुछ लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। स्वस्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार अभी तक कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से 4 मरीज केरल से थे और एक उत्तर प्रदेश का। केरल में कोरोना के नए उप-संस्करण जेएन.1 के मामले सामने आए हैं।


बात करें कोरोना के कुल मामलों की तो, देश में अब तक 4.50 करोड़ से ज्यादा कोविड के मामले सामने आए हैं। जिसमें से 4.46 करोड़ लोग इस वायरस से उबरने में कामयाब रहे। जबकि कोविड-19 से अब तक 5,33,316 लोगों की मौत हो चुकी है और इस मामले में मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन केरल में इसके नए वैरिएंट के मिलने से लोग थोड़े चिंतित जरूर हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार,16 दिसंबर को कहा कि भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की चल रही नियमित निगरानी गतिविधि के हिस्से के रूप में केरल की एक 79 वर्षीय महिला में COVID-19 उप-संस्करण JN.1 का मामला पाया गया है।


सब वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है। वहीं केरल में स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है। हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल के मुताबिक, यह मामला 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया था। जब 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और हालांकि बाद में वह कोविड-19 से ठीक हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia