आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी का विरोध, ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ और ‘निरहुआ तुमा वापस जाओ’ के लगे नारे

पहले ही रोड शो के दौरान दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा। ‘निरहुआ’ के रोड शो का विरोध कर रहे लोगों ने ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ और ‘निरहुआ तुम वापस जाओ’ के नारे भी लगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सोमवार को आजमगढ़ में अपना पहला रोड शो किया। पहले ही रोड शो के दौरान उन्हें कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा। 'निरहुआ' के रोड शो का विरोध कर रहे लोगों ने ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ और 'निरहुआ तुम वापस जाओ’ के नारे भी लगे।

अमर उजाला के खबर के मुताबिक उनका रोड शो जब आजमगढ़ के परमानपुर गांव से हो कर गुजरा तो ग्रामीणों ने 'निरहुआ' के काफिले को रोकने की कोशिश की। उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा था। विरोध कर रहे लोग उन्हें वापस जाने को कह रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू किया। जिसपर ग्रामीण और भड़क गए और 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' और 'निरहुआ तुम वापस जाओ' के नारे लगाने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और 'निरहुआ' के काफिले पर पथराव भी किए। पुलिस को ‘निरहुआ’ के काफिले को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी।

रोड शो के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव बहुत बड़े नेता है, पर वह गलत राह पर चल रहे हैं। हम सच के साथ है और हमेशा जीत सच की ही होती है।

बता दें कि बीजेपी में शामिल होत ही उन्हें सरकार की तरफ से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई। 'निरहुआ' ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी और एसपी को पत्र लिख सपाजनों से जान को खतरा बताते हुए वाई प्लस सुरक्षा की मांग की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia