घोटाला करने के लिए सोने के सिक्के और हीरे की ज्वैलरी देता था नीरव मोदी

पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों से फर्जी एलओयू जारी कराने के एवज नीरव मोदी उन्हें सोने के सिक्के और हीरे-सोने की ज्वैलरी गिफ्ट करता था। यह खुलासा सीबीआई ने किया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब नेशनल बैंक को 12,700 करोड़ का चूना लगाने वाला नीरव मोदी पीएनबी के अधिकारियों को अपने साथ घोटाले में शामिल करने के लिए सोने और हीरे की ज्‍वैलरी देता था। सीबीआई कोर्ट ने शनिवार को यह जानकारी मुंबई कोर्ट की दी। सीबीआई ने कहा कि पीएनबी अधिकारि‍यों को घूस पिछले साल अक्टूबर में ही दी गई है।

सीबीआई ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि पीएनबी की ब्रैडी हाउस ब्रांच में 2015 से 2018 तक विदेशी मुद्रा विभाग यानी फॉरेक्स डिवीजन के मैनेजर रहे यशवंत जोशी ने घूस में सोने के सिक्के और ज्वैलरी लेने की बात स्वीकार की है। सीबीआई के मुताबिक यशवंत ने माना कि उसने 60 ग्राम सोने के 2 सिक्के और सोने व हीरे के झुमके घूस में लि‍ए थे। सीबीआई ने बताया कि घूस में लिए गए ये आभूषण यशवंत के घर से बरामद किए गए हैं।

सीबीआई का दावा है कि यशवंत ने नीरव मोदी के कहने पर गलत एलओयू जारी किए। सीबीआई ने बताया कि घोटाले में गिरफ्तार एक और आरोपी प्रफुल सावंत ने जानबूझ कर स्विफ्ट मैसेज को नजरअंदाज किया था।

पीएनबी ने पिछले दिनों सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11,421 करोड़ रुपए के घोटाले के जानकारी दी थी। घोटाला मुंबई की ब्रेडी हाउस ब्रांच में हुआ। इस ब्रांच से बीते कई सालों में हजारों करोड़ की रकम 297 फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग यानी एलओयू के जरिए विदेशी खातों में ट्रांसफर की गई। पीएनबी ने हाल ही में सीबीआई को बैंक में 1,251 करोड़ के नए फ्रॉड की जानकारी दी। यह मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स से जुड़ा है। इस तरह पीएनबी फ्रॉड 11,421 से बढ़कर 12,700 करोड़ के करीब हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia