"विपक्ष एकजुट होगा तो 2024 में निर्णय बहुत अच्छा आएगा, तब पता चलेगा", नीतीश कुमार का बड़ा बयान

नीतीश कुमार ने कहा कि ये कोई संवैधानिक काम नहीं है। देश में नई राजनीति चल रही है। दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ना गलत है। इसीलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 5 विधायकों ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया, जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। नीतीश कुमार ने कहा कि ये कोई संवैधानिक काम नहीं है। देश में नई राजनीति चल रही है। दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ना गलत है। इसीलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा।

''2024 में देश की जनता का निर्णय आएगा, तब पता चलेगा''

उन्होंने कहा कि, ''एक बात तो साबित हो रही है कि ये किस तरह का काम लोग कर रहे हैं। अन्य पार्टियों से लोगों को अपनी तरफ लाना और खींचना, ये काम जो लोग कर रहे हैं, क्या यह संवैधानिक चीज है? ये कोई सही काम है? इसलिए विपक्ष के सभी लोग एकजुट होंगे तो 2024 के चुनाव में देश की जनता का निर्णय बहुत अच्छा आ जाएगा। तब इन लोगों को पता चलेगा।''


विधायकों से पहले ही हुई थी बात: नीतीश

बिहार के सीएम ने कहा कि, ''अभी जो हम लोगों ने निर्णय किया कि हम एनडीए से अलग होंगे, तो सभी राज्यों में पार्टी के लोगों से बात हो गई थी। मणिपुर के छह के छह एमएलए 10 तारीख के बाद यहां पर आए थे और खुशी प्रकट कर रहे थे। वे हमारे साथ में थे, मिलने आए थे। अब लेकिन यह सोच लीजिए कि हो क्या रहा है? वे (बीजेपी) किसी पार्टी के जीतने वाले लोगों को किस तरह से अपनी तरफ ले रहे हैं।''

नीतीश कुमार ने कहा कि, ''जब हम लोग एलायंस (एनडीए) में साथ थे तब किसी को बनाया, अपने यहां? कभी नहीं... और बाद में सबको अपने पास लेकर जाना है। यह कौन सा स्वभाव है? किस प्रकार का काम है? इस तरह की कोई चीज पहले से चलती रही है? एक नए ढंग से इस तरह का काम किया जा रहा है। उसमें क्या है, सभी (मणिपुर के जेडीयू विधायक) कुछ दिन पहले तो आए थे। परसों खबर की आज के बारे में, कि हम लोग आ रहे हैं। जाने दीजिए जो करता है, उससे क्या फर्क पड़ता है?''

मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल

बता दें कि बीजेपी ने जेडीयू को मणिपुर में बड़ा झटका दिया है। यहां के 5 विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी में चले गए हैं। मणिपुर में जेडीयू के 6 विधायक थे, लेकिन अब सिर्फ एक ही रह गए हैं। 5 विधायक बीजेपी में चले गए हैं। जेडीयू ने इसके लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया है। जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि यह गठबंधन सहयोगियों की पीठ में छुरा घोंपने का बीजेपी का चरित्र है। पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में हमारे 7 विधायकों को और अब मणिपुर में 5 विधायकों का दलबदल किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia