नीतीश कुमार की बीजेपी को खुली चेतावनी, कहा हमें नजरंदाज़ किया तो राजनीति उन्हें कर देगी अनदेखा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में आयोजित पार्टी कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी उनकी पार्टी को नजरअंदाज करेगा, राजनीति उन्हें नजरअंदाज कर देगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सक्रिय हो गए हैं। गठबंधन में अपनी अहमियत बनाए रखने और अपनी शर्त मनवाने के लिए वह लगातार बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने फिर इशारों-इशारों में कई संकेत दे दिये। नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि उनकी पार्टी को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है। नीतीश ने कहा कि जो भी उनकी पार्टी को नजरअंदाज करेगा, राजनीति खुद उन्हें नजरअंदाज कर देगी। नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

दरअसल नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के 'बड़ा भाई' वाले रवैये से सख्त नाराज बताए जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को फोन कर इसके संकेत भी दे दिए थे। अब दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी को कड़ा संदेश देने की कोशिश की। अपने संबोधन में उन्होंने फिर दोहराया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा उनकी पार्टी के लिए अहम मुद्दा है। हालांकि, नीतीश ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। लेकिन उन्होंने जेडीयू के अधिक सीट के दावे को दोहराते हुए कहा कि सबसे ख़राब स्थिति में भी जेडीयू को 17 प्रतिशत वोट मिले थे। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू अकेले लड़ते हुए सिर्फ 2 सीट पर ही जीत पाई थी। वहीं बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन जेडीयू लगातार बिहार विधानसभा में उसकी संख्या को देखते हुए सीट बंटवारे की मांग कर रही है।

इसके साथ ही नीतीश ने कांग्रेस की तरफ हाथ बढ़ाने का संकेत देते हुए बातचीत के लिए शर्त रखते हुए लालू यादव की आरजेडी से गठबंधन पर पुनर्विचार करने को कहा। इस पर कांग्रेस ने नीतीश को दो टूक जवाब दे देते हुए कहा है महागठबंधन में उनके लिए कोई जगह नहीं है। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी को लेकर कांग्रेस को दोबारा विचार करने की आवश्यकता नहीं है।

इससे पहले पहली बार राजधानी दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी राजनैतिक फैसले लेने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया। अब पार्टी की आगे की रणनीति और गठबंधन आदि पर खुद नीतीश कुमार फैसला लेंगे। हालांकि खबरों के अनुसार जेडीयू ने आगामी चुनाव में बीजेपी के साथ उतरने का फैसला कर लिया है। लेकिन सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच रस्साकशी जारी है। जेडीयू और बीजेपी में सीटों को लेकर इस तनातनी और नेताओं की बयानबाजी को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को पटना पहुंच रहे हैं, जहां उनका नीतीश कुमार से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia