पाकिस्तान के आसमान में सन्नाटा, इस्लामाबाद, लाहौर, कराची समेत सभी एयरपोर्ट बंद, विदेशी एयरलाइंस ने भी बदला रूट

पाकिस्तान ने अपने यहां से किसी भी तरह के उड़ान को रद्द कर दिया और ऑपरेशन को रोक दिया है। पाकिस्तान के आसमान में सन्नाटा है। कहीं भी एक विमान नहीं है। लाइव एयर ट्रैफिक में पाकिस्तान के आसमान में एक भी जहाज नजर नहीं आ रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान अब कायराना हरकत पर उतर आया है। पाकिस्तान ने वायुसीमा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान के F-16 विमान भारतीय सीमा में घुसे और रॉकेट गिराए। भारत ने भी पाकिस्तान की इस हरकत का करारा जवाब दिया है। खबर है कि पाकिस्तान के F-16 को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया है।

इस हरकत के बाद कई जम्मू-कश्मीर और पंजाब के एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। अमृतसर एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है। लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा कारणों से इन जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है।

वहीं पाकिस्तान ने अपने यहां से किसी भी तरह के उड़ान को रद्द कर दिया और ऑपरेशन को रोक दिया है। पाकिस्तान के आसमान में सन्नाटा है। कहीं भी एक विमान नहीं है। लाइव एयर ट्रैफिक में पाकिस्तान के आसमान में एक भी जहाज नजर नहीं आ रहा। लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, स्यालकोट और इस्लामाबाद हर जगह का यही हाल है। इन एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सीमा पर तनाव के बीच कई अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी प्रभावित हुई हैं। कई फ्लाइट को वापस भेजा जा रहा है या फिर उन्हें वैकल्पिक रूटों पर भेजा जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर जा रहे एयर इंडिया के विमानों ने भी पाकिस्तान के रास्ते से होकर जाना बंद कर दिया है।

बता दें कि बुधवार सुबह पाकिस्तान के 2 F-16 जेट नौशेरा सेक्टर के बिंबर गली में दाखिल हुए और रॉकेट गिराए। ये विमान LoC के नादियां, लाम जांगर, केरी और हमीरपुर में रॉकेट गिराए। भारत ने लाम वैली में पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया है। बता दें कि लाम वैली नौशेरा सेक्टर में आता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia