आनंद विहार से चलने वाली ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली से होंगी संचालित, सभी प्लेटफॉर्म आइसोलेशन कोच के लिए किए गए रिजर्व

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कोई भी रेल सेवाएं संचालित नहीं होगीं। कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए आनंद विहार के सभी प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन कोच लगाए जाएंगे।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने रेलवे के अधिकारी के हवाले से बताया कि सोमवार से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कोई भी रेल सेवाएं संचालित नहीं होगीं। कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए आनंद विहार के सभी प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन कोच लगाए जाएंगे। यही वजह है कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कोई भी रेल सेवाएं संचालित ना करने का फैसला लिया गया।

वहीं आनंद विहार से चलने वाली सभी पांच ट्रेनों को अब वहां की बजाय पुरानी दिल्ली से संचालित किया जाएगा। आनंद विहार के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सात तक कॉविड केयर कोच लगाने का फैसला लिया गया है और यही कारण है कि ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली से संचालित होंगीं। दरअसल देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है उसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अभी तक देश में 3 लाख 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं।

देश की राजधानी में भी कोरोना को काबू में करना काफी मुश्किल लग रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2224 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह आंकड़ा 41182 तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 878 मरीज ठीक हुए हैं वहीं, अब तक कुल 15823 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 56 मरीजों की मौत हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 1327 हो गया है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,032 है।

उधर, दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इससे पहले कोरोना के बढ़ते कहर के बीच दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बैठक की। इस बैठक दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गृह मंत्री शाह ने ट्वीट के जरिये बैठक में लिये गए फैसलों के बारे में जानकारी दी। गृह मंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है। इन कोच दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia