नोएडा: ट्विन टावर गिराए जाने के बाद एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में लोग पहुंच रहे हैं अपने घर, जानें वहां का हाल

ट्विन टावर गिराए जाने के अगले दिन सुपरटेक के एमराल्ड टावर में लोग अपने मकान में पहुंचने लगे हैं। लोगों ने बताया कि जितनी उम्मीद थी उससे कम नुकसान हुआ है और धूल भी ज्यादा नहीं है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ट्विन टावर गिराए जाने के अगले दिन सुपरटेक के एमराल्ड टावर में लोग अपने मकान में पहुंचने लगे हैं। लोगों ने बताया कि जितनी उम्मीद थी उससे कम नुकसान हुआ है और धूल भी ज्यादा नहीं है। सबसे बड़ी बात है कि लोगों ने खुद से और सोसाइटी के आरडब्ल्यूए ने काफी इंतजाम किए थे। जिसके चलते लोगों को अब ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। एस्टर वन में रहने वाले लोगों के मुताबिक उन्होंने मोटे पॉलिथीन से अपने घर के सभी दरवाजों और खिड़कियों को कवर कर दिया था। जिसके चलते जब ब्लास्ट हुआ तो उसके बाद बहुत ज्यादा धूल जमा नहीं हो पाई।

लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि जब वह अपने फ्लैट में पहुंचेंगे तो वहां पर बहुत ज्यादा गंदगी धूल और मलबा मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिला। धूल मिट्टी जरूर थी लेकिन वह बालकनी और सोसाइटी में घरों में काफी कम धूल मिट्टी पहुंची है। लोगों ने घरों के अंदर अपने एसी को अपने वाशिंग मशीन समेत कई सामानों को कवर करके रखा था और लोगों ने अपने पौधों को भी घर के अंदर रखा था जिन पर भी कोई खास असर नहीं हुआ।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

यह माना जा सकता है कि जिस उम्दा तकनीक के साथ ट्विन टावर को गिराया गया जिससे आसपास की सोसायटी को ज्यादा नुकसान और दिक्कत नहीं पहुंची और लोग भी उनके किए गए काम से काफी खुश हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia